यहां भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही टी-20 सीरीज का तीसरा मैच सुपर ओवर में जीत लिया। इसी के साथ भारत ने 3-0 से यह सीरीज भी जीत ली है। यह पहला मौका है जब भारत ने न्यूजीलैंड में टी20 सीरीज जीती है।
हैमिल्टन. यहां भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही टी-20 सीरीज का तीसरा मैच सुपर ओवर में जीत लिया। इसी के साथ भारत ने 3-0 से यह सीरीज भी जीत ली है। यह पहला मौका है जब भारत ने न्यूजीलैंड में टी20 सीरीज जीती है। सुपर ओवर में न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 17 रन बनाए। भारत ने 20 रन बनाकर मैच जीत लिया। रोहित ने आखिरी 2 गेंदों में दो छक्के लगाकर मैच जिता दिया।
भारत ने पहले खेलते हुए 179 रन बनाए थे। जवाब में उतरी न्यूजीलैंड की टीम भी 20 ओवर पांच विकेट पर 179 रन बना पाई। इसके बाद यह मैच सुपर ओवर में पहुंच गया।
सुपर ओवर में न्यूजीलैंड
पहली बॉल- 1 (विलियमसन ने 1 रन लिया)
दूसरी बॉल- 1 (गुप्टिल ने 1 रन लिया)
तीसरी बॉल- 6 (विलियमसन ने छक्का लगाया)
चौथी बॉल- 4 (विलियमसन ने चौका लगाया)
पांचवीं बॉल- 1 रन (बाई)
छठवीं बॉल- 4 रन (गुप्टिल ने चौका लगाया)
सुपर ओवर में भारत- रोहित शर्मा और केएल राहुल क्रीज पर उतरे
पहली बॉल- 2 (रोहित ने 2 रन लिए)
दूसरी बॉल- 1 (रोहित ने 1 रन लिए)
तीसरी बॉल- 4 रन (केएल राहुल ने चौका लगाया)
चौथी बॉल- 1 रन (केएल राहुल ने 1 रन बनाया)
पांचवीं बॉल- 6 रन (रोहित ने छक्का लगाया)
छठवीं बॉल- 6 रन (रोहित ने छक्का लगाया)
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की ओर से रोहित शर्मा ने 65 और केएल राहुल ने 27 रन बनाए। भारत ने न्यूजीलैंड को 180 रन का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए कीवी टीम के दोनों ओपनर स्सते में पवेलियन लौटे। मार्टिन गप्टिल 31 और मुनरो 14 रन बनाकर आउट हुए।
हैमिल्टन की पिच स्पिन गेंदबाजों को मदद कर रही थी और भारतीय गेंदबाज इसका फायदा उठा सकते थे। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान केन विलियम्सन ने बेहतरीन पारी खेली और अपनी टीम को जीत के करीब ले गए। उन्होंने अपने T-20 करियर की सबसे बेहतरीन पारी खेलते हुए 95 रन बनाए।
जमकर हुई बुमराह की पिटाई
भारत के सबसे बेहतरीन गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को इस मैच में कीवी बल्लेबाजों ने आड़े हाथों लिया और उनकी जमकर धुनाई की। अगस्त 2016 के बाद बुमराह ने पहली बार 10 रन से ज्यादा की इकोनॉमी से रन खर्चे। इस मैच में उन्होंने बिना कोई विकेट लिए अपने 4 ओवरों में 45 रन खर्चे।
कप्तान विराट कोहली ने 38 रन बनाए। वहीं, श्रेयस अय्यर ने 17 रन की पारी खेली। अंत में मनीष पांडे और जडेजा ने तेजी से रन बनाकर भारत का स्कोर 179 रनों तक पहुंचाया।
तीसरे मैच में जीत के साथ भारत ने सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। भारत ने आकलैंड में पहले दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में जीत हासिल की। यह पहला मौका है जब भारत ने न्यूजीलैंड मे ंसीरीज जीती है।
टीमें
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर), मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर।
न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, रॉस टेलर, स्कॉट कुगलेइजन, कॉलिन मुनरो, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मिशेल सेंटनर, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), हैमिश बेनेट, ईश सोढ़ी, टिम साउथी।