IND vs NZ चौथा टी20; लगातार दूसरा मैच सुपर ओवर में जीता भारत, कोहली के चौके से सीरीज 4-0

भारत और न्यूजीलैंड के बीच  5 मैचों की T-20 सीरीज का चौथा मैच वेलिंगटन के स्काई में खेला गया। लगातार दूसरे ओवर में भारत ने सुपरओवर में जीत हासिल की।

वेलिंगटन. भारत और न्यूजीलैंड के बीच  5 मैचों की T-20 सीरीज का चौथा मैच वेलिंगटन के स्काई में खेला गया। लगातार दूसरे ओवर में भारत ने सुपरओवर में जीत हासिल की। भारत को जीत के लिए 6 गेंदों में 14 रनों की जरूरत थी, जिसके जवाब में राहुल ने 10 रन बनाकर मैच आसान कर दिया। कोहली ने चौका लगाकर भारत को जीत दिलाई।  

टॉस हारकर भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 165 रन बनाए। जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 6 विकेट खोकर मैच टाई करा लिया। ओपनर कॉलिन मुनरो ने 47 गेंदों में 64 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दी। हालांकि इसके बाद भारत ने वापसी की। विकेटकीपर टिम सेफर्ट ने अपने करियर का दूसरा अर्धशतक लगाकर मैच टाई कराया। 

Latest Videos

सुपर ओवर का रोमांच

टिम सेफर्ट और मुनरों बल्लेबाजी के लिए आए।

गेंदबाज- बुमराह 

पहली गेंद- सेफर्ट ने 2 रन लिए ।

दूसरी गेंद - सेफर्ट ने चौका लगाया। 

तीसरी गेंद- सेफर्ट ने 2 रन लिए। 

चौथी गेंद- सुंदर ने कैच पकड़ा, सेफर्ट का विकेट गिरा। 

पांचवी गेंद- मुनरो ने चौका लगाया। 

छठवीं गेंद- मुनरो ने फाइन लेग में शॉट खेला गेंद सीधे फील्डर के पास कोई रन नहीं मिला। भारत को 14 रनों का लक्ष्य मिला। 

विराट और राहुल बल्लेबाजी के लिए आए

गेंदबाज- टीम साउदी 

पहली गेंद- राहुल ने शानदार छक्का लगाया। 

दूसरी गेंद - राहुल ने चौका लगाया। 

तीसरी गेंद- राहुल ने पुल शॉट खेला, पर कैच आउट हो गए। 

चौथी गेंद- कोहली ने गेंद को टैप किया और 2 रन लिए। 

पांचवी गेंद- रोहली ने चौका लगाया, भारत ने मैच जीतकर 4-0 से सीरीज में बढ़त बना ली। 

भारत की ओर से मनीष पांडे ने 50 रन की पारी खेली। पांडे के अलावा केएल राहुल ने 39 और शार्दुल ठाकुर ने 20 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से ईश सोढ़ी ने 3 विकेट झटके।

नहीं चला स्पिन का जादू 

वेलिंगटन के मैदान पर स्पिन गेंदबाजों को मदद मिल रही थी और न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी भी की। भारतीय स्पिनर्स से भी अच्छी गेंदबाजी की उम्मीद थी परऐसा नहीं हुआ। चहल और सुंदर ने मिलकर कुल 1 विकेट निकाला। सुंदर तो अपने 4 ओवर भी पूरे नहीं कर सके। उनकी इकॉनमी भी 12 की रही। चहल ने भी अपने 4 ओवरों में 38 रन खर्चे।  

भारत ने इस मैच में संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर और नवदीप सैनी को मौका दिया। उधर, न्यूजीलैंड को मैच से पहले झटका लगा। बेहतरीन फॉर्म में चल रहे कप्तान केन विलियमसन कंधे की चोट के चलते मैच से बाहर हो गए। उनकी जगह टिम साउदी ने कप्तानी की। 

तीन मैचों के नतीजे
पहला मैच- भारत ने 6 विकेट से मैच जीता। अय्यर ने 58 और केएल राहुल ने 56 रन बनाए।
दूसरा मैच- भारत 7 विकेट से जीता। केएल राहुल ने 57 रन की पारी खेली। 
तीसरा मैच- भारत ने सुपर ओवर में मैच अपने नाम किया। रोहित शर्मा ने आखिरी दो गेंद में 2 छक्के जड़े।

टीमें

भारत: संजू सैमसन, विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी और वाशिंगटन सुंदर।

न्यूजीलैंड: मार्टिन गुप्टिल, रॉस टेलर, कोलिन मुनरो, टाम ब्रूस, हेमिश, डेरिल मिशेल, मिशेल सेंटनर, टिम सीफर्ट, ईश सोढ़ी, टिम साउथी (C) और स्काट कुगेलिन।

Share this article
click me!

Latest Videos

जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग