5 महीने से सानिया मिर्जा और बेटे से शोएब मालिक की नहीं हुई मुलाकात, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दी इजाजत

कोरानावायरस महामारी के दौरान इंटरनेशनल ट्रैवल पर प्रतिबंध होने की वजह से पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक अपनी पत्नी और भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से 5 महीने तक मिल नहीं सके। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 21, 2020 10:33 AM IST / Updated: Jun 21 2020, 05:16 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क। कोरानावायरस महामारी के दौरान इंटरनेशनल ट्रैवल पर प्रतिबंध होने की वजह से पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक अपनी पत्नी और भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से 5 महीने तक मिल नहीं सके। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने शोएब मलिक को पत्नी सानिया मिर्जा और बेटे इजहान मिर्जा मलिक से मिलने की मंजूरी दे दी है। शोएब मलिक फरवरी में दुबई से पाकिस्तान आए थे। उन्हें पाकिस्तान सुपर लीग में हिस्सा लेना था। उन्हें इस लीग में पेशावर जाल्मी की ओर से खेलना था। 

कोरोना महामारी की वजह से रद्द हुआ मैच
पाकिस्तान सुपर लीग के मैच की शुरुआत 20 फरवरी को हुई, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से 17 मार्च को इसे रद्द कर दिया गया। इस बीच, भारत में लॉकडाउन लगने के ठीक एक दिन पहले सानिया मिर्जा बेटे इजहान के साथ भारत लौट आई थीं। उधर, इंटरनेशनल ट्रैवल बैन के चलते शोएब मलिक पाकिस्तान के सियालकोट में रह गए।

पाकिस्तान टीम जाएगी इंग्लैंड के दौरे पर
पाकिस्तान की क्रिकेट टीम जून के अंत में इंग्लैंड के दौरे पर जाएगी। वहां टी20 सीरीज के मैच होंगे। इस सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम में शोएब मलिक का नाम भी शामिल है। वैसे तो पीसीबी ने इस दौरे पर खिलाड़ियों के परिवार के साथ जाने पर पाबंदी लगा रखी है, लेकिन बोर्ड ने शोएब मलिक को परिवार से मिलने की विशेष छूट दी है। 

परिवार से मिलने के बाद शामिल होंगे टीम में
शोएब मलिक परिवार के साथ समय बिताने के बाद 24 जुलाई को इंग्लैंड में पाकिस्तान की टीम में शामिल होंगे। पीसीबी के सीईओ वसीम खान ने कहा है कि शोएब मलिक कोरोना महामारी की वजह से 5 महीने से अपनी फैमिली से दूर हैं, इसलिए उन्हें परिवार से मिलने की इजाजत दी गई है। वसीम खान ने कहा कि अब यात्रा पर प्रतिबंध कम हो रहा है, इसलिए शोएब अपने परिवार से मिल सकते हैं। पाकिस्तान की टीम 28 जून को मैनचेस्टर के लिए रवाना होगी और डर्बीशायर में 14 दिन तक क्वारंटीन में रहेगी। इस दौरान टीम ट्रेनिंग और प्रैक्टिस मैच में भाग ले सकेगी। इससे पहले शोएब मलिक पत्नी सानिया मिर्जा और बेटे इजहान से दुबई या इंग्लैंड में मिल सकते हैं। 
 

Share this article
click me!