पत्रकार के सवाल परअश्विन की सिट्टी-पिट्टी हुई गुम, बोले, कुछ समझ नहीं आया; देखें मजेदार वीडियो

Published : Nov 17, 2019, 06:04 PM IST
पत्रकार के सवाल परअश्विन की सिट्टी-पिट्टी हुई गुम, बोले, कुछ समझ नहीं आया; देखें मजेदार वीडियो

सार

भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन से एक पत्रकार ने शुद्ध हिंदी में सवाल पूंछा तो उनकी सिंट्टी पिट्टी गुम हो गई। अश्विन को सवाल समझ में ही नहीं आया और उन्होंने हिंदी में सवाल पूछने के लिए पत्रकार की तारीफ की। 

नई दिल्ली. भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन से एक पत्रकार ने शुद्ध हिंदी में सवाल पूंछा तो उनकी सिंट्टी पिट्टी गुम हो गई। अश्विन को सवाल समझ में ही नहीं आया और उन्होंने हिंदी में सवाल पूछने के लिए पत्रकार की तारीफ की। हालांकि, अश्विन को सवाल के का कुछ हिस्सा समझ आ गया था और उन्होंने इसी आधार पर जवाब देना भी शुरू कर दिया। अपनी हिंदी पर बोलते हुए अश्विन ने बताया " मैने अपनी हिंदी पर खासा काम किया है और मैं इसे और भी बेहतर करने की कोशिश कर रहा हूं, पर आपने अभी जो सवाल पूंछा वह मेरी समझ से परे था। मैं अभी भी यही सोच रहा हूं कि आपनए क्या सवाल किया था।"

भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर ने सवाल का जवाब देते हुए कहा कि डे-नाइट टेस्ट वाकई स्वागत योग्य कदम है। इससे जिन लोगों को काम की वजह से क्रिकेट देखने को नहीं मिलता था, उन्हें भी टेस्ट क्रिकेट देखने का मौका मिलेगा। कोलकाता में 22 नवंबर से शुरु हो रहे मैच में कामकाजी लोग भी आकर मैच की लुत्फ उठा सकते हैं। 

बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में अश्विन ने शानदार गेंदबाजी की थी। उन्होंने पूरे मैच में 5 विकेट झटके थे और टीम की जीत में योगदान दिया था। हालांकि मैच में भारत के तेज गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सभी शुरुआती विकेट लिए थे और भारत के स्पिन गेंदबाजों को ज्यादा गेदबाजी करने का मौका ही नहीं मिला था।  

PREV

Recommended Stories

IND vs SA 3rd T20i: ये 5 भारतीय धुरंधर साउथ अफ्रीका के लिए बने काल
IND vs SA 3rd T20i: धर्मशाला में टीम इंडिया की धमाकेदार जीत, साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से रौंदा