
स्पोर्ट्स डेस्क: कोरोना (Corona) के प्रकोप के कारण क्रिकेट से जुड़ी गतिविधियां लंबे समय तक बंद रही थीं। अब एक बार फिर क्रिकेट पर कोरोना का साया मंडराने लगा है। अब तक कई खिलाड़ी वापस कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। कोरोना की ताजा चपेट में आए हैं वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies Cricket Team) के तीन खिलाड़ी। इन तीन खिलाड़ियों के नाम हैं शेल्डन कॉटरेल (Sheldon Cottrell), रोस्टन चेज (Roston Chase) और काइल मेयर्स (Kyle Meyers)। इनके अलावा टीम प्रबंधन का एक गैर-कोचिंग सदस्य भी कोरोना की चपेट में आया है।
इस बारे में क्रिकेट वेस्टइंडीज (Cricket West Indies) ने कहा है, "शेल्डन कॉटरेल, रोस्टन चेज, काइल मेयर्स और टीम प्रबंधन के एक गैर-कोचिंग सदस्य कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। पाकिस्तान दौरे पर मौजूद इन सभी के कोविड-19 परीक्षण किए गए जिसमें इन चारों के टेस्ट पॉजिटिव आए हैं। संतोषजनक बात ये है कि अन्य सभी सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव है।"
बोर्ड की ओर से जारी बयान में आगे कहा गया, "जिन तीनों खिलाड़ियों के टेस्ट पॉजिटिव आए हैं उन्हें टीका लगाया गया है। हालांकि, वे पाकिस्तान के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अब अनुपलब्ध रहेंगे। ये सभी पॉजिटिव खिलाड़ी 10 दिनों के लिए बॉयो-बबल में रहेंगे। इसके बाद भी जब तक उनकी रिपोर्ट निगेटिव नहीं आ जाती उन्हें आइसोलेश में रखा जाएगा।"
क्रिकेट वेस्टइंडीज के सीईओ जॉनी ग्रेव ने कहा, "पाकिस्तान में हमारे आगमन पर चार लोगों की कोविड-19 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनकी पुष्टि तब हुई जब खिलाड़ी और कर्मचारी अभी भी कमरे के अलगाव में थे। हमें विश्वास है कि दौरा जारी रह सकता है क्योंकि बाकी सभी ने पाकिस्तान में आने से पहले निगेटिव रिपोर्ट पेश कर दी थी। फिलहाल खिलाड़ी कराची में रहे हैं।"
ग्रेव ने कहा, "कोविड-19 संक्रमण के जोखिम को क्रिकेट दौरे से पूरी तरह से दूर करना असंभव है। हमारे कई खिलाड़ी सीपीएल से लगभग लगातार बॉयो-बबल में रह रहे हैं। तीन खिलाड़ियों का संक्रमित होना हमारी टीम की तैयारियों को गंभीरता से प्रभावित करेगा। हालांकि हमारे पास और भी योग्य खिलाड़ी हैं। हम पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरेंगे।"
यह भी पढ़ें:
Covid 19: लगातार पैर पसार रहा है ओमिक्रॉन, अब बांग्लादेश की दो महिला क्रिकेटर आई चपेट में
गृहमंत्री के बाद रक्षामंत्री के बेटे की खेल में एंट्री! IOA चुनाव लड़ सकता हैं राजनाथ सिंह का बेटा