पाकिस्तान ने तीन रनों से भारत को हराया, एसीसी एमर्जिंग कप से बाहर हुई टीम इंडिया

भारतीय टीम बुधवार को यहां पहले सेमीफाइनल में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से तीन रन से हारकर एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) एमर्जिंग टीम कप से बाहर हो गयी। पाकिस्तान के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सात विकेट पर 267 रन का स्कोर खड़ा किया। 

ढाका. भारतीय टीम बुधवार को यहां पहले सेमीफाइनल में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से तीन रन से हारकर एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) एमर्जिंग टीम कप से बाहर हो गयी। पाकिस्तान के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सात विकेट पर 267 रन का स्कोर खड़ा किया। सलामी बल्लेबाज ओमेर यूसुफ (97 गेंद में 66 रन) और हैदर अली (60 गेंद में 43 रन) ने पहले विकेट के लिये 90 रन की शानदार साझेदारी करके मजबूत नींव रखी। इसके बाद सईद बदर (48 गेंद में नाबाद 47), कप्तान रोहेल नजीर (35) और इमरान रफीक (28) ने बल्ले से उपयोगी योगदान देकर पाकिस्तान को मजबूत स्कोर बनाने में मदद की।

भारतीय तेज गेंदबाज शिवम मावी (53 रन देकर दो विकेट), आफ स्पिनर ऋतिक शौकीन (59 रन देकर दो विकेट) और सौरभ दुबे (60 रन देकर दो विकेट) ने छह विकेट साझा किये। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए कप्तान बी रवि शरत (43 गेंद में 47 रन) और आर्यन जुयाल (17 गेंद में 17 रन) ने अच्छी शुरूआत की और पहले विकेट के लिये महज 38 गेंद में 43 रन की भागीदारी निभायी। जुयाल के आउट होने के बाद शरत ने शीर्ष स्कोरर रहे सनवीर सिंह (90 गेंद में 76 रन) के साथ पचास से अधिक रन की साझेदारी की लेकिन इन दोनों के आउट होने के बाद भारतीय बल्लेबाजी क्रम चरमरा गया। अरमान जाफर (53 गेंद में 46 रन) और यश राठौड़ (13) के लगातार आउट होने के बाद टीम का स्कोर 38.1 ओवर में पांच विकेट पर 211 रन हो गया।

Latest Videos

पांच विकेट हाथ में थे और लक्ष्य हासिल किया जा सकता था लेकिन भारत ने विकेट गंवाना जारी रखा और वे आठ विकेट पर 264 रन ही बना सके। चिन्मय सुतर (नाबाद 28 रन) क्रीज पर थे, भारत को अंतिम ओवर में जीत के लिये सात रन चाहिए थे। अमाद बट ने अंतिम ओवर में महज चार रन देकर मावी का विकेट भी झटक लिया और पाकिस्तान ने जीत हासिल की।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन