पाकिस्तान ने तीन रनों से भारत को हराया, एसीसी एमर्जिंग कप से बाहर हुई टीम इंडिया

भारतीय टीम बुधवार को यहां पहले सेमीफाइनल में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से तीन रन से हारकर एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) एमर्जिंग टीम कप से बाहर हो गयी। पाकिस्तान के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सात विकेट पर 267 रन का स्कोर खड़ा किया। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 20, 2019 3:03 PM IST / Updated: Nov 20 2019, 08:34 PM IST

ढाका. भारतीय टीम बुधवार को यहां पहले सेमीफाइनल में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से तीन रन से हारकर एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) एमर्जिंग टीम कप से बाहर हो गयी। पाकिस्तान के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सात विकेट पर 267 रन का स्कोर खड़ा किया। सलामी बल्लेबाज ओमेर यूसुफ (97 गेंद में 66 रन) और हैदर अली (60 गेंद में 43 रन) ने पहले विकेट के लिये 90 रन की शानदार साझेदारी करके मजबूत नींव रखी। इसके बाद सईद बदर (48 गेंद में नाबाद 47), कप्तान रोहेल नजीर (35) और इमरान रफीक (28) ने बल्ले से उपयोगी योगदान देकर पाकिस्तान को मजबूत स्कोर बनाने में मदद की।

भारतीय तेज गेंदबाज शिवम मावी (53 रन देकर दो विकेट), आफ स्पिनर ऋतिक शौकीन (59 रन देकर दो विकेट) और सौरभ दुबे (60 रन देकर दो विकेट) ने छह विकेट साझा किये। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए कप्तान बी रवि शरत (43 गेंद में 47 रन) और आर्यन जुयाल (17 गेंद में 17 रन) ने अच्छी शुरूआत की और पहले विकेट के लिये महज 38 गेंद में 43 रन की भागीदारी निभायी। जुयाल के आउट होने के बाद शरत ने शीर्ष स्कोरर रहे सनवीर सिंह (90 गेंद में 76 रन) के साथ पचास से अधिक रन की साझेदारी की लेकिन इन दोनों के आउट होने के बाद भारतीय बल्लेबाजी क्रम चरमरा गया। अरमान जाफर (53 गेंद में 46 रन) और यश राठौड़ (13) के लगातार आउट होने के बाद टीम का स्कोर 38.1 ओवर में पांच विकेट पर 211 रन हो गया।

Latest Videos

पांच विकेट हाथ में थे और लक्ष्य हासिल किया जा सकता था लेकिन भारत ने विकेट गंवाना जारी रखा और वे आठ विकेट पर 264 रन ही बना सके। चिन्मय सुतर (नाबाद 28 रन) क्रीज पर थे, भारत को अंतिम ओवर में जीत के लिये सात रन चाहिए थे। अमाद बट ने अंतिम ओवर में महज चार रन देकर मावी का विकेट भी झटक लिया और पाकिस्तान ने जीत हासिल की।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
गैस से क्रेडिट कार्ड तक...1 अक्टूबर से बदल जाएंगे 5 नियम । 1 October New Rule
कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography