अस्पताल में भर्ती हुए पाकिस्तानी क्रिकेटर आबिद अली, ये वजह आ रही सामने

पाकिस्तान बल्लेबाज आबिद अली (Abid Ali) को सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया है। 

स्पोर्ट्स डेस्क: पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) बल्लेबाज आबिद अली (Abid Ali) को अस्पताल में भर्ती किया गया है। आबिद को पाकिस्तान के घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट कायद-ए-आजम ट्रॉफी (Quaid-e-Azam Trophy) के एक मैच के दौरान सीने में दर्द की वजह से अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि मध्य पंजाब के लिए खेलने वाले आबिद को यूबीएल क्रिकेट ग्राउंड में खैबर पख्तूनख्वा के खिलाफ 61 रनों पर बल्लेबाजी करते हुए दो बार सीने में दर्द हुआ, जिसके बाद उन्हें ड्रेसिंग रूम में लौटना पड़ा। 

Latest Videos

आईसीसी ने इस माह प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए किया था नामित 

पाकिस्तान टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है और वह वर्तमान में डॉक्टरों की निगरानी में है। हालांकि, यह पता नहीं चल पाया है कि आखिर दर्द का कारण क्या था। आबिद अली को पिछले सप्ताह ही आईसीसी ने माह के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर के लिए नामित किया था। उनके साथ इस रेस में ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर और इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन को भी इस पुरस्कार के लिए नामित किया गया था। ये पुरस्कार वॉर्नर ने जीता था। 

सेंट्रल पंजाब के मैनेजर अशरफ अली ने अली के अस्पताल में भर्ती होने की पुष्टि करते हुए कहा है, "आबिद को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी कुछ नहीं कहा जा सकता, वास्तविक स्थिति जांच के बाद ही सामने आएगी। डॉक्टर्स लगातार उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए हैं। " 

लगातार अपने प्रदर्शन से धूम मचा रहे हैं आबिद अली 

2007 में अपने कायद-ए-आजम ट्रॉफी की शुरुआत के बाद से आबिद 6,000 से अधिक रन बनाकर पाकिस्तान के घरेलू स्तर पर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। दाएं हाथ के इस शानदार बल्लेबाज ने अब तक पाकिस्तान के लिए 16 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। इस दौरान 49 से ज्यादा की औसत से उन्होंने 1,180 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 215* रनों का रहा। 

यह भी पढ़ें: 

Round UP 2021: Fab Four में सबसे खराब रिकॉर्ड विराट कोहली का, जोए रूट सबसे बेहतर

क्रिकेटर बनाना चाहते हैं या फौजी, श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ियों को सुनाया अजीब फरमान

IND vs SA: बिना दर्शकों के खेला जा सकता है भारत-साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच, ये है अहम वजह

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी