भारत की मेजबानी में होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप (World Cup 2023) से पाकिस्तान (Pakistan) बाहर हो सकता है। आईसीसी के नियमों के मुताबिक, क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग में शुरुआती 7 स्थान पर रहने वाली टीम और टूर्नामेंट की मेजबानी करने वाली टीम ही सीधे वर्ल्ड कप में पहुंचेंगी। बाकी टीमों को क्वालीफाई करने के लिए आपस में भिड़ना होगा।
Cricket World Cup: 2023 में भारत की मेजबानी में होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप (World Cup 2023) से पाकिस्तान (Pakistan) की टीम बाहर हो सकती है। आईसीसी के नियमों के मुताबिक, क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग में शुरुआती 7 स्थान पर रहने वाली टीम और टूर्नामेंट की मेजबानी करने वाली टीम सीधे वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर जाएंगी। बाकी बची 5 टीमों को एक-दूसरे के साथ क्वालीफाइंग राऊंड खेलना होगा और इनमें से टॉप-2 टीमें वर्ल्ड कप में जगह बना पाएंगी। फिलहाल पाकिस्तान के अलावा साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और न्यूजीलैंड की टीमें सुपरलीग के टॉप-7 में नहीं हैं।
ऐसे में अगर आने वाले वक्त में पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और न्यूजीलैंड की टीमें अच्छे खेल का प्रदर्शन नहीं करती हैं तो इन्हें एसोसिएट देशों के साथ क्वालीफाइंग राऊंड खेलना पड़ेगा। क्वालीफाइंग राउंड में जो भी दो टीमें टॉप में रहेंगी, वहीं वर्ल्ड कप खेल पाएंगी। अगर ये चारों टीमें क्वालीफाइंग राऊंड में भिड़ती हैं तो इनमें से किसी एक टीम का बाहर होना पक्का है।
सुपर लीग में अभी हैं ये 13 टीमें :
सुपर लीग में बांग्लादेश की टीम पहले नंबर पर है, जबकि इंग्लैंड दूसरे स्थान पर काबिज है। इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर भारत की टीम है। वहीं छठे नंबर पर आस्ट्रेलिया की टीम है, जबकि सातवें पर आयरलैंड है। इन सभी टीमों का सीधे विश्व कप में क्वालीफाई करना लगभग तय है। इसके बाद की टीमों को वर्ल्ड कप खेलने के लिए क्वालीफाइंग राउंड से गुजरना पड़ेगा।
नीदरलैंड्स की टीम भी सुपरलीग में शामिल :
बता दें कि आईसीसी के 12 टेस्ट खेलने वाले देशों के अलावा नीदरलैंड की टीम भी सुपरलीग में शामिल है। इस तरह अभी इसमें कुल 13 टीमें हैं। इन 13 टीमों में से भारत और सुपर लीग की शुरुआती 7 टीमें सीधे वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर जाएंगी, जबकि बाकी बची 5 टीमों को एक-दूसरे से भिड़ना होगा।
सुपरलीग की टीमें :
रैंकिंग | टीम |
1 | बांग्लादेश |
2 | इंग्लैंड |
3 | अफगानिस्तान |
4 | वेस्ट इंडीज |
5 | भारत |
6 | ऑस्ट्रेलिया |
7 | आयरलैंड |
8 | श्रीलंका |
9 | न्यूजीलैंड |
10 | पाकिस्तान |
11 | दक्षिण अफ्रीका |
12 | जिम्बाब्बे |
13 | नीदरलैंड्स |
ये भी पढ़ें :
क्रिकेट ही नहीं खूबसूरती में भी मिताली राज के सामने नहीं टिकती कोई क्रिकेटर, ये 10 तस्वीरें खुद हैं सबूत
दोस्तों संग पार्टी करने पहुंची सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा, इस बात को लेकर हुआ फैंस को कंफ्यूजन