Commonwealth Games: पाक महिला कप्तान Bismah Maroof की बेटी को राष्ट्रमंडल खेल गांव में साथ ले जाने से इनकार

Published : May 13, 2022, 12:27 PM ISTUpdated : Jul 20, 2022, 04:10 PM IST
Commonwealth Games: पाक महिला कप्तान Bismah Maroof की बेटी को राष्ट्रमंडल खेल गांव में साथ ले जाने  से इनकार

सार

Commonwealth Games: पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की कप्तान बिस्माह मरूफ को ब्रिटेन में राष्ट्रमंडल खेलों के गांव में अपनी बेटी के साथ प्रवेश के लिए मान्यता नहीं दी गई है।

स्पोर्ट्स डेस्क: न्यूजीलैंड में महिला विश्व कप 2022 में अपनी बेटी के साथ खेलने आई पाकिस्तान की कप्तान बिस्माह मरूफ (Bismah Maroof) को 25 जुलाई से 8 अगस्त तक बर्मिंघम (CWG Birmingham) में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों में बेटी को साथ ले जाने की परमीशन नहीं दी गई है। दरअसल, मरूफ कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए अपनी बेटी और मां के साथ यात्रा करना चाह रही थी, जो राष्ट्रमंडल खेलों के गांव के बाहर एक होटल में रहकर उनकी बेटी फातिमा की देखभाल करती। लेकिन पता चला कि उसकी मां और बेटी को साथ में यात्रा करने से मना कर दिया है।

बताया जा रहा है कि हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने राष्ट्रमंडल खेलों के महासंघ से गांव में मारूफ की मां और बेटी के लिए दो एक्स्ट्रा कमरों की मांग की थी। फेडरेशन ने पीसीबी से अधिकारियों सहित अपने 22 सदस्यीय यात्रा दल से दो कर्मियों को हटाने के लिए कहा। इस पर पीसीबी ने कहा कि वह किसी भी खिलाड़ी और अधिकारियों को अपनी टूरिंग पार्टी से बाहर करने की स्थिति में नहीं है।

बता दें कि पीसीबी की मेटरनिटी पॉलिसी के अनुसार, एक मां को अपने बच्चे की देखभाल में सहायता के लिए अपने साथ एक व्यक्ति के साथ यात्रा करने की अनुमति है। जिसमें यात्रा और आवास की लागत बोर्ड और खिलाड़ी के बीच समान रूप से शेयर की जाती है। इससे पहले मारूफ ने 2022 में न्यूजीलैंड में हुए वर्ल्ड कप के दौरान यात्रा की थी। इस दौरान भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों के साथ उनकी कई तस्वीरें वायरल भी हुई थी और क्रिकेट प्रेमियों ने इसकी खूब सराहना भी की थी।

पाकिस्तान की कप्तान बिस्माह मारूफ ने पहले कहा था, "मैं अपने पूरे करियर में और विशेष रूप से फातिमा के जन्म के बाद काम और परिवार के बीच संतुलन बनाने में मदद करने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को धन्यवाद देना चाहती हूं। एक समय था जब मैंने क्रिकेट खेलने के अपने जुनून को छोड़ने पर विचार किया था, लेकिन पीसीबी ने सुनिश्चित किया कि मातृत्व नीति की शुरुआत के साथ ऐसा कभी नहीं हो, जिसने खेल को उतना ही समावेशी बना दिया जितना कि हमारे देश में महिलाओं के लिए हो सकता है। मैं अपने परिवार और विशेष रूप से अपने पति अबरार को भी धन्यवाद देना चाहती हूं, जिन्होंने मेरे पूरे करियर में एक बड़ा समर्थन दिया है और मुझे पाकिस्तान के लिए खेलना जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया है।"

यह भी पढ़ें- चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा चोट के कारण आईपीएल 2022 से बाहर

जब चोरी-छुपे दुकान से अनुष्का के लिए गिफ्ट लेने पहुंचे थे विराट कोहली, ऐसे लोगों की नजरों से बचकर निकले बाहर

PREV

Recommended Stories

IPL Auction 2026: वो 5 विदेशी गेंदबाज जिनपर नीलामी में हो सकती हैं पैसों की बरसात
6-6-6-6-6-6..., वैभव सूर्यवंशी के बल्ले से आया छक्कों का तूफान, शतक जड़कर बनाया विश्व रिकॉर्ड