विराट कोहली की खराब फॉर्म देखकर पिघला पाकिस्तानी क्रिकेटर का दिल, किया इमोशनल ट्वीट

IND vs ENG, 2nd ODI: पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के लिए ट्वीट किया और उनकी खराब फॉर्म को लेकर सांत्वना दी।
 

स्पोर्ट्स डेस्क : गुरुवार को भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेला गया। जिसमें भारत को 100 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में भारतीय बल्लेबाजी पूरी तरह से फेल रही और विराट कोहली (Virat Kohli) जो लंबे समय से अपनी खराब फॉर्म को लेकर आलोचनाओं का शिकार हो रहा है, वह भी सिर्फ 16 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद से उन्हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया जा रहा है। इस बीच पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने विराट कोहली को लेकर ट्वीट किया और उन्हें स्ट्रांग रहने की सलाह दी। आइए आपको बताते हैं कि बाबर ने कोहली के लिए क्या लिखा...

कोहली की फॉर्म को लेकर बाबर ने दी सलाह
टी20 क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बाबर आजम ने भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली को लेकर ट्वीट किया और लिखा कि यह भी गुजर जाएगा। मजबूत रहो। विराट कोहली के लिए बाबर के इस पोस्ट को यूजर्स बहुत पसंद कर रहे हैं और 12 लाख से ज्यादा लोग इसे अब तक लाइक कर चुके हैं। इसका स्क्रीनशॉट भी तेजी से वायरल हो रहा है और अब तक 20 हजार से ज्यादा लोग इसे रिट्वीट कर चुके हैं।

Latest Videos

बाबर आजम के ट्वीट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा कि माशाअल्लाह राजा (बाबर आजम) द्वारा बिल्कुल शानदार इशारा। इस तरह आपने लाखों दिल जीते। मैदान पर और बाहर... एक राजा बुरे दौर में क्रिकेट के दूसरे राजा का समर्थन करता है। बता दें कि इससे पहले भी कई बार बाबर और विराट कोहली एक दूसरे की कई बार तारीफ कर चुके हैं। यही दोनों की स्पोर्ट्समैन स्प्रिट को दर्शाता है कि भले यह दोनों देशों के बीच कितनी भी दुश्मनी क्यों ना हो, लेकिन जब बात खेल की आती है तो यह खिलाड़ी एक दूसरे का पूरा सम्मान करते हैं।

भारत और इंग्लैंड के बीच हुए दूसरे वनडे मैच की बात की जाए तो पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 247 रनों का लक्ष्य भारत के सामने रखा। लेकिन भारत की ओर से कोई भी खिलाड़ी अर्धशतक तक नहीं बना पाया। जिसके चलते 38.5 ओवर में ही पूरी टीम 146 रन पर ऑल आउट हो गई। इसमें रोहित शर्मा और ऋषभ पंत तो अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे। वहीं, विराट कोहली ने 16 रन, शिखर धवन ने 9 रन, सूर्यकुमार यादव 27, हार्दिक पांड्या और रविचंद्रन अश्विन 29 रन बनाकर आउट हो गए। इसके साथ ही ये सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है।

ये भी देखें :  वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज से विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को आराम, केएल राहुल की एंट्री

49 की उम्र में भी गजब के हैंडसम लगते हैं मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, शेयर की अपनी धांसू तस्वीरें

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Google CEO सुंदर पिचाई ने Donald Trump को किया फोन, बीच में शामिल हो गए Elon Musk और फिर...
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो