ऋषभ पंत ने खेली करियर की बेस्ट इनिंग, फिर भी सोशल मीडिया पर उड़ रहा मजाक

Published : Dec 15, 2019, 05:24 PM ISTUpdated : Dec 15, 2019, 05:37 PM IST
ऋषभ पंत ने खेली करियर की बेस्ट इनिंग, फिर भी सोशल मीडिया पर उड़ रहा मजाक

सार

अर्धशतक लगाने के बाद भी पंत ट्रोल हो गए। हालांकि कई लोग उनके समर्थन में भी आए और उनकी पारी की तारीफ की। 

चेन्नई. भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले वनडे में रोहित और कोहली के सस्ते में आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत ने पारी को संभाला और दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए। श्रेयस ने 70 रनों की पारी खेली और पंत ने 71 रन बनाए। यह पंत के करियर का पहला अर्धशतक था। अर्धशतक लगाने के बाद भी पंत ट्रोल हो गए। हालांकि कई लोग उनके समर्थन में भी आए और उनकी पारी की तारीफ की। 

पंत की बल्लेबाजी के दौरान एक कुत्ता भी मैदान पर घुस आया। इसी दौरान पंत शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे। इसी बात को लेकर लोगों ने पंत का मजाक बना दिया। ट्रोलर्स ने लिखा कि पंत का फैन उनका मैच देखने के लिए आया है। 

मैच के दौरान दर्शकों ने पंत को देखकर धोनी-धोनी के मारे लगाए। इस पर भी मजे लेते हुए लोगों ने लिखा कि थाला का फैन पंत के पास धोनी-धोनी चिल्लाने के लिए जाता हुआ। 

वहीं एक और यूजर ने लिखा कि शानदार पारी के धन्यवाद पंत हम आपको हमेशा याद रखेंगे। इस यूजर ने 2011 वर्ल्डकप की फोटो में सचिन की जगह पंत की फोटो लगा दी थी।  

PREV

Recommended Stories

IPL हो या टेस्ट, 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन हैं?
IND vs SA, T20I: हार्दिक-शुभमन की वापसी तय, साउथ अफ्रीका के खिलाफ कैसी होगी भारत की प्लेइंग 11