PCB के कानूनी सलाहकार का मजाक उड़ाना पड़ा भारी, अब शोएब अख्तर को लगाने पड़ेंगे कोर्ट के चक्कर

Published : Apr 30, 2020, 03:15 PM ISTUpdated : Apr 30, 2020, 03:22 PM IST
PCB के कानूनी सलाहकार का मजाक उड़ाना पड़ा भारी, अब शोएब अख्तर को लगाने पड़ेंगे कोर्ट के चक्कर

सार

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर पर मानहानि का मुकदमा किया गया है।  शोएब पर मानहानि का ये मुकदमा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के कानूनी सलाहकार तफज्जुल रिजवी ने ठोका है

स्पोर्ट्स डेस्क।  पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर पर मानहानि का मुकदमा किया गया है।  शोएब पर मानहानि का ये मुकदमा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के कानूनी सलाहकार तफज्जुल रिजवी ने ठोका है।  शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब शो पर उनके खिलाफ कथित तौर पर अनुचित टिप्पणी की थी। शोएब के उस वीडियो को भी इस मुकदमे का आध्रार बनाया गया है जिसमे उन्होंने PCB के कानूनी सलाहकार के खिलाफ टिप्पणी की थी । 

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लम्बे समय से कानूनी सलाहकार रहे तफज्जुल रिजवी ने शोएब अख्तर के खिलाफ फेडरल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी के पास भी शिकायत दर्ज करवाई है । रिजवी ने साफ़ शब्दों में कहा था कि शोएब ने अपने यूट्यूब शो पर उनके खिलाफ अनुचित टिप्पणी की है इसको वह बर्दाश्त नही करेंगे और शोएब के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे । शोएब के इस बयान से पाकिस्तान बार काउंसिल ने भी काफी नाराजगी जताई थी। 

विवादित बल्लेबाज उमर अकमल मामले पर बोल रहे थे शोएब 
पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर पाकिस्तान के विवादित बल्लेबाज उमर अकमल पर लगाए गए प्रतिबंध पर बोल रहे थे। शोएब ने उमर पर लगाए गए प्रतिबंध का विरोध किया था। उन्होंने रिजवी का उपहास करते हुए उनके अनुभव पर भी सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था, 'बोर्ड का कानून विभाग तो नालायक और नीच है। उनके इस बयान के बाद से ही पाकिस्तान बार काउंसिल ने भी नाराजगी जताई थी। बार काउंसिल ने एक बयान में कहा है ,‘कानूनी तबके को लेकर बयानबाजी करते समय शोएब अख्तर को एहतियात बरतनी चाहिए। ’

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी जताई थी नाराजगी 
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड(PCB)ने भी कहा था ,‘शोएब की भाषा अनुचित और अपमानजनक थी।  सभ्य समाज में ऐसी भाषा नहीं बोली जाती।  पीसीबी के कानूनी सलाहकार तफज्जुल रिजवी ने उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई का फैसला किया है। ’

PREV

Recommended Stories

सवाल तो बनता है! टी20 के शतकवीरों को क्यों नहीं मिल रहा प्लेइंग 11 में मौका?
IND vs SA 3rd T20 Pitch Report: धर्मशाला में बल्ले से मचेगा शोर या गेंद का चलेगा जादू?