क्या पंजाब की सियासी पिच पर उतरेंगे हरभजन सिंह, कहा-कई पार्टियों से ऑफर, अभी सोचा नहीं, जानें फ्यूचर प्लान

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हरभजन सिंह ने कहा कि वह सभी पार्टियों के नेताओं को जानते हैं। अगर वह पॉलिटिक्स में एंट्री करेंगे तो मीडिया को जरूर बताएंगे। चाहे वह राजनीति हो या कुछ दूसरा रास्ता, उनका मकसद पंजाब की सेवा करना है। 

चंडीगढ़ : तो क्या क्रिकेट करियर को विराम देकर टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) सियासी पारी का आगाज कर सकते हैं?  पंजाब में विधानसभा चुनाव (Punjab Election 2022) से ठीक पहले किक्रेट को बाय-बाय कहने और कई दिग्गज नेताओं से उनके मुलाकात के बाद ये सवाल तेजी से उठने लगा है। जालंधर में मीडियाकर्मियों ने जब भज्जी से इस संबंध में सवाल पूछा तो उन्होंने कहा, मैंने अभी इस बारे में कुछ नहीं सोचा है। मुझे अलग-अलग पार्टियों से ऑफर मिले हैं। मैंने नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) से बतौर क्रिकेटर मुलाकात की थी। बता दें कि हरभजन सिंह ने 24 दिसंबर को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया। इसके साथ ही उनके 23 साल का शानदार क्रिकेट करियर पर विराम लग गया।

पॉलिटिक्स में एंट्री करूंगा, तो जरूर बताऊंगा - भज्जी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हरभजन सिंह ने कहा कि वह सभी पार्टियों के नेताओं को जानते हैं। अगर वह पॉलिटिक्स में एंट्री करेंगे तो मीडिया को जरूर बताएंगे। चाहे वह राजनीति हो या कुछ दूसरा रास्ता, उनका मकसद पंजाब की सेवा करना है। वह अब तक किसी निर्णय पर नहीं पहुंचे हैं। अभी उन्होंने इस बारे में कुछ नहीं सोचा है। उन्हें अलग-अलग पार्टियों से शामिल होने के ऑफर मिले हैं। 

Latest Videos

सियासी दलों से संपर्क
जानकारी मिल रही है कि भज्जी की सियासी पारी को लेकर भाजपा (BJP), कांग्रेस (Congress) और अन्य दलों से बातचीत चल रही है, लेकिन अभी वह पत्ते नहीं खोलना चाहते। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो हरभजन सिंह पिछले 6 महीने से भाजपा के संपर्क में हैं। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू से भी उनकी मुलाकात हो चुकी है। जानकारी यह भी मिल रही है कि आम आदमी पार्टी (AAP) के कुछ नेता भी भज्जी के संपर्क में हैं, लेकिन भज्जी अभी फैसला नहीं कर पाए हैं। प्रेस कांफ्रेंस में जिस तरह से भज्जी ने कहा कि वह पंजाब की सेवा करना चाहते हैं, उससे संकेत मिलते हैं कि वह राजनीतिक करियर की जल्द ही शुरुआत कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-Punjab Police के खिलाफ बयान पर DSP ने सिद्धू को दी चुनौती, लौटा दें सुरक्षा, रिक्शावाला भी नहीं सुनेगा बात

इसे भी पढ़ें-Punjab Election 2022: किसान फ्रंट के CM उम्मीदवार होंगे बलबीर राजेवाल, जानिए कौन हैं ये नेता

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी