IPL 2022: धूम मचाने आ गया कैप्टन पंजाब, थोड़ा शोर-वोर मचाओ यार, देखें VIDEO

पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने सोमवार को ही नए कप्तान की नियुक्ति करते हुए 31 साल के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को अगले सीजन के लिए टीम की कमान सौंपी। मयंक इससे पूर्व टीम की उप-कप्तानी संभाल चुके हैं। पिछले सीजन में उन्होंने नियमित कप्तान की अनुपस्थिति के दौरान भी टीम का नेतृत्व किया था। 

स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 15वें सीजन की शुरुआत 26 मार्च से होने जा रही है। अगले सीजन के लिए कुछ टीमों ने तो तैयारी भी शुरू कर दी है। मंगलवार को आईपीएल (IPL) की टीम पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने अपने कप्तान मंयक अग्रवाल (Mayank Agarwal) का प्रैक्टिस करते हुए एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में मयंक नेट प्रैक्टिस के दौरान जमकर पसीना बहाते हुए देखे जा सकते हैं। फ्रेंचाइजी के ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर जारी किए गए इस वीडियो के साथ एक रोचक कैप्शन भी लिखा गया है। वीडियो के साथ पोस्ट में लिखा, "शेर स्कॉड आ गया है, कैप्टन पंजाब धूम मचाने, थोड़ा शोर-वोर मचाओ यार।" 

 

Latest Videos

 

एक दिन पूर्व ही मयंक को मिली है टीम की कमान 

पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने सोमवार को ही नए कप्तान की नियुक्ति करते हुए 31 साल के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को अगले सीजन के लिए टीम की कमान सौंपी। मयंक इससे पूर्व टीम की उप-कप्तानी संभाल चुके हैं। पिछले सीजन में उन्होंने नियमित कप्तान की अनुपस्थिति के दौरान भी टीम का नेतृत्व किया था। 

यह भी पढ़ें: इस खिलाड़ी ने करोड़ों रुपयों को ठोकर मारकर IPL से वापस लिया नाम, वजह जान उड़ जाएंगे होश

मयंक ने ली केएल राहुल की जगह  

मयंक अग्रवाल साल 2018 से ही पंजाब किंग्स की ओर से खेल रहे हैं। इससे पूर्व केएल राहुल (KL Rahul) पंजाब के लिए कप्तान की भूमिका निभाते रहे थे। हालांकि फ्रेंचाइजी से अनबन के बाद वे इस सीजन में से पहले आईपीएल की नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) में चले गए थे। 2011 में डेब्यू करने के बाद से मयंक 100 से अधिक आईपीएल मैच खेल चुके हैं। मयंक को पहली बार आधिकारिक तौर पर किसी फ्रेंचाइजी का कप्तान नियुक्त किया गया है। 

कप्तान बनने पर क्या बोले मयंक अग्रवाल 

पंजाब किंग्स का कप्तान नियुक्त किए जाने पर खुशी जताते हुए मयंक ने कहा, "मैं 2018 से पंजाब किंग्स में हूं और मुझे इस शानदार टीम का प्रतिनिधित्व करने पर बहुत गर्व है। मुझे टीम का नेतृत्व करने का अवसर मिलने पर खुशी हो रही है। मैं यह जिम्मेदारी लेता हूं, पूरी ईमानदारी के साथ। मेरा मानना ​​है कि इस सीजन में पंजाब किंग्स की टीम में हमारे पास मौजूद प्रतिभा से मेरा काम आसान हो जाएगा।" 

यह भी पढ़ें: PSL 7: टी 20 लीग जीतने वाला सबसे युवा कप्तान बना यह खिलाड़ी, स्टीव स्मिथ का रिकॉर्ड तोड़ा

मयंक ने आगे कहा, "हमारे पास कुछ बहुत अनुभवी खिलाड़ी हैं, साथ ही कई प्रतिभाशाली युवा भी हैं जो इस अवसर को हथियाने और कदम से कदम मिलाने के लिए तैयार हैं। हम हमेशा खिताब जीतने की उम्मीद के साथ मैदान में उतरे हैं और एक टीम के रूप में हम एक बार फिर  से ये काम करेंगे। हमारी पहली आईपीएल ट्रॉफी उठाने का लक्ष्य लेकर हम मैदान में उतरेंगे। मैं टीम प्रबंधन को धन्यवाद देता हूं कि उसने मुझे टीम का नेतृत्व करने की नई भूमिका सौंपी। मैं नए सत्र और इसके साथ आने वाली नई चुनौतियों के लिए तत्पर हूं।"

यह भी पढ़ें: 

IPL 2022 Update: पंजाब किंग्स ने इस खिलाड़ी को सौंपी टीम की कमान, 4 साल से है टीम के साथ

Record: रोहित बने सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने वाले खिलाड़ी, जानें टॉप-5 में कौन-कौन, विराट रेस में काफी पीछे

IPL 2022: चेन्नई के युवा खिलाड़ियों को यह बड़ी सौगात देने जा रही है चेन्नई सुपर किंग्स

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts