IPL 2020 की नीलामी में सबसे अमीर टीम होगी पंजाब, ऑक्शन से पहले वसीम जाफर को बनाया बैटिंग कोच

Published : Dec 19, 2019, 03:27 PM IST
IPL 2020 की नीलामी में सबसे अमीर टीम होगी पंजाब, ऑक्शन से पहले वसीम जाफर को बनाया बैटिंग कोच

सार

भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर को इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सत्र के लिये किंग्स इलेवन पंजाब का बल्लेबाजी कोच बनाया गया है। पंजाब के पर्स में इस नीलामी के दौरान सबसे अधिक पैसा है।

नई दिल्ली. भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर को इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सत्र के लिये किंग्स इलेवन पंजाब का बल्लेबाजी कोच बनाया गया है। पंजाब के पर्स में इस नीलामी के दौरान सबसे अधिक पैसा है। यह फ्रेंचाइजी कुल 4 विदेशी खिलाड़ी खरीद सकती है और कुल मिलाकर 9 और खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल कर सकती है। इन 9 खिलाड़ियों में अधिकतम 4 विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं। 

पंजाब चाहे तो सभी 9 भारतीय खिलाड़ियों को ही अपनी टीम में शामिल कर सकती है। पैसे की कमी होने पर या अन्य कारणों के चलते पंजाब चाहे 9 से कम खिलाड़ियों को भी अपनी टीम में जोड़ सकती है। पंजाब के पास कुल 42 करोड़ 70 लाख की राशि बकाया है। इस IPL में यह राशि सबसे ज्यादा है। 

टीम के एक शीर्ष सूत्र ने उनकी नियुक्ति की पुष्टि की । टीम की वेबसाइट पर सहयोगी स्टाफ में भी जाफर का नाम है ।

विदर्भ के लिये रणजी ट्राफी खेलने वाले जाफर ने 2000 से 2008 के बीच भारत के लिये 31 टेस्ट खेलकर 1944 रन बनाये जिसमें पांच शतक और 11 अर्धशतक शामिल है ।

वह आठ बरस के अपने अंतरराष्ट्रीय कैरियर में भारत के लिये दो वनडे भी खेले हैं । प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 254 मैच खेलकर उन्होंने करीब 20000 रन बनाये हैं । वह 150 रणजी मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी हैं और उन्हें 20000 रन पूरे करने के लिये 853 रन चाहिये ।

PREV

Recommended Stories

12 रन में आउट Surya! क्या ये फॉर्म टीम इंडिया को T20 WC 2026 में पड़ेगी महंगी?
3 क्रिकेटरों ने कोच को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया, सिर पर लगी गंभीर चोट-टूटा कंधा