IPL 2020 की नीलामी में सबसे अमीर टीम होगी पंजाब, ऑक्शन से पहले वसीम जाफर को बनाया बैटिंग कोच

भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर को इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सत्र के लिये किंग्स इलेवन पंजाब का बल्लेबाजी कोच बनाया गया है। पंजाब के पर्स में इस नीलामी के दौरान सबसे अधिक पैसा है।

Asianet News Hindi | Published : Dec 19, 2019 9:57 AM IST

नई दिल्ली. भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर को इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सत्र के लिये किंग्स इलेवन पंजाब का बल्लेबाजी कोच बनाया गया है। पंजाब के पर्स में इस नीलामी के दौरान सबसे अधिक पैसा है। यह फ्रेंचाइजी कुल 4 विदेशी खिलाड़ी खरीद सकती है और कुल मिलाकर 9 और खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल कर सकती है। इन 9 खिलाड़ियों में अधिकतम 4 विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं। 

पंजाब चाहे तो सभी 9 भारतीय खिलाड़ियों को ही अपनी टीम में शामिल कर सकती है। पैसे की कमी होने पर या अन्य कारणों के चलते पंजाब चाहे 9 से कम खिलाड़ियों को भी अपनी टीम में जोड़ सकती है। पंजाब के पास कुल 42 करोड़ 70 लाख की राशि बकाया है। इस IPL में यह राशि सबसे ज्यादा है। 

Latest Videos

टीम के एक शीर्ष सूत्र ने उनकी नियुक्ति की पुष्टि की । टीम की वेबसाइट पर सहयोगी स्टाफ में भी जाफर का नाम है ।

विदर्भ के लिये रणजी ट्राफी खेलने वाले जाफर ने 2000 से 2008 के बीच भारत के लिये 31 टेस्ट खेलकर 1944 रन बनाये जिसमें पांच शतक और 11 अर्धशतक शामिल है ।

वह आठ बरस के अपने अंतरराष्ट्रीय कैरियर में भारत के लिये दो वनडे भी खेले हैं । प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 254 मैच खेलकर उन्होंने करीब 20000 रन बनाये हैं । वह 150 रणजी मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी हैं और उन्हें 20000 रन पूरे करने के लिये 853 रन चाहिये ।

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली में काम करने वालों को CM Atishi का बड़ा गिफ्ट, अब नहीं रहेगी कोई टेंशन । Delhi Salary
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने जम्मू, जम्मू-कश्मीर में जनता को संबोधित किया
डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ सबसे खतरनाक प्लान बना रहा ईरान, अमेरिकी एजेंसियां अलर्ट
बदलापुर कांड में नया सस्पेंस, वैन में मिले धब्बे और रिपोर्ट ने भी उड़ाए होश । Badlapur Akshay Shinde
'लगता है कलयुग आ गया' आखिर क्यों हाईकोर्ट को कहनी पड़ गई ये बात । Allahabad Highcourt