राहुल द्रविड़ के बेटे समित ने लगाया दोहरा शतक, एक मैच में बनाए 295 रन

घरेलू मैच के दौरान एक बार फिर समित का जलवा देखने को मिला। इस मैच में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में दोहरा शतक लगाया और दूसरी पारी में भी 94 रनों की नाबाद पारी खेली। समित ने गेंदबाजी में भी अपना जलवा दिखाते हुए 26 रन देकर 3 विकेट झटके। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 19, 2019 2:17 PM IST / Updated: Dec 19 2019, 07:50 PM IST

नई दिल्ली. सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर के बाद राहुल द्रविड़ के बेटे समित ने भी क्रिकेट के मैदान पर अपनी छाप छोड़नी शुरू कर दी है। समित अभी भी स्कूल में ही हैं, पर उनके अंदर की प्रतिभा नजर आने लगी है। बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी समित दोनों विभागों में शानदार खेल दिखा रहे हैं। एक घरेलू मैच के दौरान एक बार फिर समित का जलवा देखने को मिला। इस मैच में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में दोहरा शतक लगाया और दूसरी पारी में भी 94 रनों की नाबाद पारी खेली। समित ने गेंदबाजी में भी अपना जलवा दिखाते हुए 26 रन देकर 3 विकेट झटके। 

समित की इस पारी में उनके पिता राहुल द्रविड़ की झलक देखने को मिला। भारत की दीवार नाम से मशहूर द्रविड़ के बेटे समित ने पहली पारी में धैर्य के साथ बल्लेबाजी की और शानदार दोहरा शतक लगाया। इस पारी में समित ने कुल 250 गेंदों का सामना किया और 22 चौके लगाए। इसके बाद दूसरी पारी में भी समित ने नाबाद 94 रन बनाए। हालांकि यह मैच ड्रा हो गया, पर समित की टीम को शानदार प्रदर्शन करने के लिए 3 अंक मिले। विरोधी टीम को भी मैच बचाने के लिए 1 अंक दिया गया। 

Latest Videos

इस मैच में समित ने कुल मिलाकर 265 रन बनाए। पहली पारी में उन्होंने 201 रनों की पारी खेली और दूसरी पारी में 94 रन बनाकर नाबाद रहे। 

Share this article
click me!

Latest Videos

बदलापुर एनकाउंटर पर HC के 10 सवाल, फंस गई महाराष्ट्र पुलिस! । Badlapur Encounter
कृषि कानून वाले बयान पर कंगना ने लिया यू-टर्न, क्या अब कम होगी बीजेपी की टेंशन? । Kangana Ranaut
Navratri 2024 : ये हैं मां दुर्गा के 108 नाम, नवरात्रि में 9 दिन करें इनका जाप
कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने जम्मू, जम्मू-कश्मीर में जनता को संबोधित किया