Ranji Trophy 2022 Quarterfinal में बंगाल की टीम ने रचा इतिहास, 1-2 नहीं 9 खिलाड़ियों ने ठोका पचासा

Published : Jun 09, 2022, 09:48 AM IST
Ranji Trophy 2022 Quarterfinal में बंगाल की टीम ने रचा इतिहास, 1-2 नहीं 9 खिलाड़ियों ने ठोका पचासा

सार

Ranji Trophy 2022 Quarterfinal: रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बंगाल की टीम ने इतिहास रचा और टीम के 9 खिलाड़ियों ने अर्ध शतक लगाया।

स्पोर्ट्स डेस्क : क्रिकेट में आए दिन रिकॉर्ड बनते और टूटते रहते हैं। लेकिन हाल ही रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले (Ranji Trophy 2022 Quarterfinal) में 129 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा है। दरअसल, बंगाल और झारखंड (BEN vs JHKD) के बीच हुए मुकाबले में कुछ ऐसा देखने को मिला जो भारतीय फर्स्ट क्लास क्रिकेट में आज से पहले कभी नहीं हुआ। इस मैच में अभिमन्यु ईश्वरन की अगुवाई वाली टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 773 रनों का बड़ा स्कोर झारखंड की टीम को दिया। इस पारी में बंगाल के 9 बल्लेबाजों ने अर्धशतक ठोक दिया और नया रिकॉर्ड अपने नाम किया। 

टूटा 129 साल का रिकॉर्ड
एक मैच में किसी एक टीम के खिलाड़ियों द्वारा सबसे ज्यादा अर्ध शतक लगाने का रिकॉर्ड आज से 129 साल पहले 1893 में हुआ था। जब संयुक्त विश्वविद्यालयों ऑक्सफोर्ड और कैंब्रिज के खिलाफ प्रथम श्रेणी के खेल के दौर में ऑस्ट्रेलिया की टीम के आठ बल्लेबाजों ने 50 या उससे ज्यादा रन बनाए थे। इसके बाद बुधवार 8 जून 2022 को बंगाल की टीम ने यह रिकॉर्ड तोड़ा और एक नया कीर्तिमान रचा।

इन खिलाड़ियों ने बनाए 50 या उससे ज्यादा रन
अभिषेक रमन - 61 रन
अभिमन्यु ईश्वरन - 65 रन
सुदीप कुमार घरमी - 186 रन
अनुस्टुप मजूमदार - 117 रन
मनोज तिवारी - 73 रन
अभिषेक पोरेल - 68 रन
शाहबाज अहमद - 78 रन
सायन मंडल - 53 रन
आकाश दीप - 53 रन

इसमें आकाश दीप ने 18 गेंदों में  8 छक्के जड़े और 53 रन की पारी खेल 129 साल बाद प्रथम श्रेणी का रिकॉर्ड तोड़ा। इसके अलावा 2 खिलाड़ी सुदीप घरमी और अनुस्टुप मजूमदार ने शतक लगाया। वहीं, मिनिस्टर मनोज तिवारी ने भी इस पारी में 73 रन बनाए।

इस दिन होगा सेमीफाइनल मुकाबला 
रणजी ट्रॉफी का सेमीफाइनल मैच 14 से 18 जून के बीच खेला जाएगा। वहीं फाइनल मुकाबला 22 से 26 जून के बीच चेन्नई के चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा।

यह भी पढ़ें क्रिकेट वर्ल्ड कप से बाहर हो सकता है पाकिस्तान, इन 3 टीमों पर भी संकट के बादल, जानें क्या है वजह?

India v/s SA Cricket series: चोटिल कप्तान केएल राहुल सीरीज से बाहर, पंत संभालेंगे टीम इंडिया की कमान

 

PREV

Recommended Stories

Jasprit Bumrah Birthday: महंगी गाड़ियों से लेकर आलीशान घर तक, लग्जरी लाइफ जीते हैं बुमराह
IND vs SA, 3rd ODI: 2025 का आखिरी वनडे मैच, भारत- साउथ अफ्रीका कौन जीतेगा आखिरी मैच का रण?