83 विश्वकप में ऐतिहासिक जीत पर युवराज ने किया ट्वीट, कोच रवि शास्त्री ने ऐसे चुकता किया पुराना हिसाब

पहली विश्वकप जीत की सालगिरह पर तमाम क्रिकेटर शुभकामनाएं दे रहे हैं। शुभकामनाओं के लेन-देन में टीम इंडिया के मौजूदा कोच रवि शास्त्री ने युवराज सिंह से अपना पुराना हिसाब भी बराबर कर लिया। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 25, 2020 12:38 PM IST / Updated: Jun 25 2020, 06:09 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क। 37 साल पहले आज ही के दिन भारतीय टीम ने विश्वकप में दो बार की मौजूदा चैंपियन वेस्टइंडीज को हराकर ऐतिहासिक जीत हासिल की थी। कपिल देव भारतीय टीम के कप्तान थे। पहली विश्वकप जीत की सालगिरह पर तमाम क्रिकेटर शुभकामनाएं दे रहे हैं। शुभकामनाओं के लेन-देन में टीम इंडिया के मौजूदा कोच रवि शास्त्री ने युवराज सिंह से अपना पुराना हिसाब भी बराबर कर लिया। 

दरअसल, टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज ने 1983 वर्ल्ड कप जीत की सालगिरह पर एक ट्वीट कर टीम के सभी हीरोज को याद किया और इसे ऐतिहासिक क्षण बताया। लेकिन ट्वीट में युवराज तत्कालीन कप्तान कपिल देव और टीम का हिस्सा रहे रवि शास्त्री का नाम टैग करना भूल गए। शास्त्री ने इसी ट्वीट के बहाने पुराना हिसाब चुकता किया। शास्त्री ने युवराज के ट्वीट पर कहा, "आप मुझे और कपिल देव को टैग कर सकते थे।"

क्या शास्त्री-युवराज के ट्वीट का मामला? 
रवि शास्त्री ने भारत के दूसरे विश्वकप की जीत के 9 साल पूरे होने पर एक ट्वीट कर टीम के मेंबर्स को बधाई दी थी। लेकिन तब शास्त्री ने ट्वीट के साथ टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और युवराज सिंह का नाम नहीं लिखा था। इसी ट्वीट पर युवराज ने शास्त्री से धोनी और उनका नाम टैग करने को लेकर सवाल किया था। अब युवराज भी वैसी ही गलती पर फंस गए। 

शास्त्री के रिप्लाई पर युवराज ने क्या कहा?
हालांकि शास्त्री के पलटवार पर युवराज ने मामले को संभालते हुए उन्हें "ऑन और ऑफ द फील्ड" महान बताया। कपिल देव की भी तारीफ की। उधर, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 83 की जीत के अहम पलों का एक कोलाज ट्विटर पर साझा करते हुए जीत को ऐतिहासिक बताया। बोर्ड के अलावा टीम के कई दिग्गज खिलाड़ियों ने 83 की टीम के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। 

Share this article
click me!