आर. अश्विन ने रचा इतिहास, टेस्ट में दुनिया के 8वें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने, स्पिनर्स में चौथे

रविचंद्रन अश्विन वर्तमान में भारत के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। भारत की ओर से सबसे अधिक टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले के नाम दर्ज है। कुंबले ने 619 टेस्ट विकेट लिए हैं। अश्विन ने श्रीलंका के खिलाफ मोहाली टेस्ट मैच के दौरान कपिल देव (434 विकेट) के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा था। 

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने सोमवार को टेस्ट क्रिकेट में एक अहम मुकाम हासिल किया। अश्विन ने श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरु में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट मैच के तीसरे दिन अपना 440वां टेस्ट विकेट हासिल किया। श्रीलंकाई बल्लेबाज धनंजय डी सिल्वा को उन्होंने अपना 440वां शिकार बनाया। 

इसके साथ ही भारत के ये अनुभवी स्पिनर अब रेड-बॉल क्रिकेट के इतिहास में 8वें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। अश्विन ने दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन (Dale Steyn) को पीछे छोड़ दिया है। स्टेन के नाम टेस्ट क्रिकेट में 439 विकेट दर्ज हैं। 

Latest Videos

यह भी पढ़ें: IND v SL: टेस्ट में टी20 जैसा रोमांच, दो दिन में गिरे 30 विकेट, 5 साल में पहली बार विराट कोहली के साथ हुआ ऐसा

भारत के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं अश्विन 

रविचंद्रन अश्विन वर्तमान में भारत के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। भारत की ओर से सबसे अधिक टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले के नाम दर्ज है। कुंबले ने 619 टेस्ट विकेट लिए हैं। अश्विन ने श्रीलंका के खिलाफ मोहाली टेस्ट मैच के दौरान कपिल देव (434 विकेट) के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा था। 

अश्विन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के चौथे स्पिनर 

अश्विन टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के चौथे स्पिनर हैं। इस सूची में पहले नंबर पर श्रीलंका के पूर्व स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (800 विकेट) हैं। दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया का दिवंगत स्पिनर शेन वॉर्न (708 विकेट) हैं। जबकि तीसरे नंबर पर भारत के अनिल कुंबले हैं जिनके नाम 619 विकेट दर्ज हैं। अश्विन को इन सभी गेंदबाजों को चुनौती देने के लिए काफी मेहनत करनी होगी। 

यह भी पढ़ें: 40 साल पुराने जिस रिकॉर्ड को रोहित और विराट नहीं तोड़ सके उसे ऋषभ पंत ने एक झटके में किया धराशाई

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप टेन गेंदबाज 

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप टेन गेंदबाजों में से सात संन्यास ले चुके हैं। केवल तीन गेंदबाज हैं जो वर्तमान में खेल रहे हैं। इन गेंदबाजों में इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रोड, भारत के रविचंद्रन अश्विन शामिल हैं। 

विकेट - गेंदबाज (देश) 

800 - मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका)
708 - शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया)
640 - जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड) 
619 - अनिल कुंबले (भारत) 
563 - ग्लेन मैक्ग्राथ (ऑस्ट्रेलिया) 
537 - स्टुअर्ट ब्रोड (इंग्लैंड) 
519 - कर्टनी वॉल्श (वेस्टइंडीज) 
440 - रविचंद्रन अश्विन (भारत) 
439 - डेल स्टेन (साउथ अफ्रीका) 
434 - कपिल देव (भारत) 

यह भी पढ़ें: 

IND vs SL: जसप्रीत बुमराह ने श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट में रच दिया इतिहास

IPL 2022 Update: गुजरात टाइटंस ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में लॉन्च की टीम की जर्सी, ये बड़ी हस्तियां रहीं मौजूद

IND vs SL: भारत ने श्रीलंका को दूसरे टेस्ट में 238 रनों से हराया, टी20 के बाद टेस्ट में भी किया क्लीन स्वीप

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी