RCB Vs RR: पडिक्कल के नाबाद शतक और कप्तान कोहली की धाकड़ बल्लेबाजी से आरसीबी की 10 विकेट से शानदार जीत

Published : Apr 22, 2021, 12:27 PM ISTUpdated : Apr 22, 2021, 11:19 PM IST
RCB Vs RR: पडिक्कल के नाबाद शतक और कप्तान कोहली की धाकड़ बल्लेबाजी से आरसीबी की 10 विकेट से शानदार जीत

सार

आईपीएल के 14वें सीजन (IPL 2021) का 16वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स की बीच मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुआ। 

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल के 14वें सीजन (IPL 2021) में राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान राॅयल्स के बीच हुए मुकाबले में बंगलुरु ने राजस्थान को दस विकेट से हराते हुए शानदार जीत हासिल की। सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल के नाबाद शतक और कप्तान विराट कोहली की अर्धशतकीय पारी की बदौलत आरसीबी ने राजस्थान को आसानी से हरा दिया। 

RCB Vs RR: लाइव स्कोरकार्ड के लिए यहां क्लिक करें

राजस्थान की सलामी जोड़ी आसानी से बिखरी

बंगलुरु ने टाॅस जीतकर सबसे पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरे राजस्थान के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर 8 और मनन बोहरा 7 रन परआउट हो गए। कप्तान संजू सैमसन कुछ देर क्रीज पर टिके लेकिन वह भी 21 रन पर आउट हो गए। शिवम दुबे ने 46 और राहुल तेवतिया ने 40 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्थिति में पहुंचाया। रियान पराग भी 25 रन का अहम योगदान दिए। 20 ओवर खत्म होने पर राजस्थान ने 9 विकेट गंवाकर 177 रन बनाए।

बिना विकेट गंवाए आसान जीत हासिल कर ली
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की सलामी जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आसानी से जीत हासिल कर ली। कप्तान विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल की सलामी जोड़ी ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। विराट ने 47 गेंदों पर तीन छक्कों और छह बाउंड्री की सहायता से 72 रन बनाए। जबकि देवदत्त ने छह सिक्सर और 11 बाउंड्री की सहायता से 52 गेंदों पर 101 रन बनाए। 

PREV

Recommended Stories

2025 बना संन्यास का साल: इन 8 स्टार खिलाड़ियों ने लिया रिटायरमेंट
IPL Mini Auction 2026: किस टीम को चाहिए कौन सा खिलाड़ी? जानिए पूरा प्लान