37 साल के यूसुफ खेल रहे क्रिकेट, पर 35 के इरफान को क्यों लेना पड़ा संन्यास ?

Published : Jan 04, 2020, 08:06 PM IST
37 साल के यूसुफ खेल रहे क्रिकेट, पर 35 के इरफान को क्यों लेना पड़ा संन्यास ?

सार

इरफान के संन्यास की खबर आने के बाद यह सवाल उठ रहे हैं कि जब बड़े भाई यूसुफ अभी भी क्रिकेट खेल रहे हैं तो इरफान को आखिर क्यों संन्यास लेना पड़ा।  

मुंबई. टीम इंडिया के ऑलराउंडर इरफान पठान ने शनिवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की। इरफान ने 35 साल की उम्र में क्रिकेट से सभी प्रारूपों को अलविदा कह दिया। इरफान पहले से ही कमेंटेटर और कोच के रूप में खुद को स्थापित कर चुके हैं और अब वो इन्हीं चीजों पर अपना फोकस रखेंगे। हालांकि इरफान के बड़े भाई यूसुफ पठान अभी भी क्रिकेट खेल रहे हैं। यूसुफ IPL 2020 की नीलमी में भी शामिल हुए थे, पर उन्हें कोई खरीददार नहीं मिला। इरफान के संन्यास की खबर आने के बाद यह सवाल उठ रहे हैं कि जब बड़े भाई यूसुफ अभी भी क्रिकेट खेल रहे हैं तो इरफान को आखिर क्यों संन्यास लेना पड़ा।  

1.लगभग साल भर पहले खेला था आखिरी मैच 
इरफान पठान ने लगभग एक साल से कोई मैच नहीं खेला था। पठान ने आखिरी प्रतिस्पर्धी मैच फरवरी 2019 में जम्मू कश्मीर की तरफ से सैयद मुश्ताक अली ट्राफी में खेला था। इसके बाद से इरफान को कहीं भी मौके नहीं मिल रहे थे। हालांकि कमेंटेटर के रूप में इरफान काफी बेहतर कर रहे हैं, पर कोई भी टीम उनको खिलाड़ी के रूप में अपनी टीम में शामिल नहीं करना चाह रही थी। 

2. 8 साल से भारतीय टीम में नहीं मिला मौका
इरफान पठान ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच साल 2012 में खेला था। इस मैच में भी इरफान कुछ खास नहीं कर पाए थे। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 ओवरों में 26 रन देकर 1 विकेट निकाला था। भारत ने यह मैच सिर्फ 1 रन से जीता था। टेस्ट में इरफान ने आखिरी बार 2008 में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। उसके बाद से इरफान को कभी भी भारत की टेस्ट टीम में मौका नहीं दिया गया। 

3. कोच और कमेंटेटर के रूप में मिली सफलता
इरफान पठान को एक कोच और कमेंटेटर के रूप में ज्यादा सफलता मिली है। खिलाड़ी के तौर पर इरफान भले ही हमेशा चोट से जूझते रहे हों पर कोच के रूप में उन्होंने जम्मू कश्मीर के लिए अच्छा काम किया है। पठान भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सबसे लोकप्रिय कमेंटेटर्स में से एक हैं। इसी वजह से पठान ने अब खिलाड़ी को रूप में अपने करियर को विराम देने का फैसला किया।   

4. पूरे करियर में चोट से जूझते रहे
इरफान पठान को करियर की शुरुआत से ही चोट का सामना करना पड़ा। लगातार चोट के चलते इरफान पठान टीम से अंदर बाहर होते रहे। यही वजह थी कि इरफान का करियर कभी भी परवान नहीं चढ़ सका जैसी उम्मीद की जा रही थी। 30 का पड़ाव पार करने के बाद इरफान से अच्छी फिटनेस की उम्मीद नहीं की जा रही थी और नए तेज गेंदबाजों के आने के बाद इरफान को अपनी वापसी की कोई उम्मीद नहीं दिख रही थी। 

5. सर्जरी के बाद खत्म हो गई थी स्विंग 
इरफान का करियर खत्म होने की सबसे बड़ी वजह उनकी कंधे की सर्जरी थी। चोटिल होने के बाद इरफान को अपने कंधे की सर्जरी करानी पड़ी थी। सर्जरी के बाद इरफान लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहे। इसके बाद इरफान को अपना एक्शन भी बदलना पड़ा। इसके साथ ही इरफान को मिलने वाली स्विंग खत्म हो गई। स्विंग ही इरफान की ताकत थी और स्विंग खत्म होने के साथ ही इरफान साधारण मध्यम गति के गेंदबाज बन गए। यहीं से उनका करियर नीचे गिरना शुरु हुआ। 

PREV

Recommended Stories

IND vs SA 3rd T20i: भारतीय Playing XI से 3 खिलाड़ियों का पत्ता साफ! गुस्से में गंभीर, खूंखार टीम तैयार
IND vs SA 3rd T20i: हार्दिक पांड्या नया इतिहास रचने से 1 कदम दूर, बल्ले-गेंद दोनों से बनेंगे योद्धा