Rishabh Pant Surgery: सफल रही क्रिकेटर रिषभ पंत की लिगामेंट सर्जरी, 3 घंटे चला ऑपरेशन

Published : Jan 07, 2023, 02:53 PM IST
Rishabh Pant Surgery: सफल रही क्रिकेटर रिषभ पंत की लिगामेंट सर्जरी, 3 घंटे चला ऑपरेशन

सार

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज और विकेटकीपर रिषभ पंत (Rishabh Pant) की लिगामेंट सर्जरी सफलतापूर्वक (Ligament Surgery) समाप्त हो गई। मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की निगरानी में 3 घंटे तक ऑपरेशन चला।  

Rishabh Pant Ligament Surgery Update. मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में क्रिकेट रिषभ पंत की सर्जरी सफल रही। डॉक्टर्स ने तीन घंटे तक ऑपरेशन किया और सफलतापूर्वक सर्जरी पूरी की गई। डॉक्टर्स की मानें तो पंत को अगले दो महीने तक बेड रेस्ट करना होगा। फिलहाल वे मेडिकल टीम की निगरानी में हैं और जल्द ही चोट से उबरने की कोशिश कर रहे हैं। पंत की मेडिकल अपडेट्स के अनुसार पंत के दाहिने घुटने की लिगामेंट सर्जरी सफर रही है।

डॉ. दिनशॉ पारदीवाला की निगरानी में सर्जरी
रिपोर्ट के अनुसार 6 जनवरी को कोकिलाबेन अंबानी हॉस्पिटल में पंत सर्जरी की गई। उनके दाएं पैर के घुटने का लिगामेंट एक्सीडेंट के दौरान फट गया था। डॉक्टर दिनशॉ पारदीवाला की निगरानी में यह सर्जरी की गई। रिपोर्ट्स के अनुसार सुबह साढ़े 10 बजे सर्जरी शुरू हुई जो तीन घंटे तक चली। जानकारी के अनुसार रिषभ पंत पूरे मामले की देखरेख कर रहा है और पंत के ईलाज का खर्च भी बोर्ड द्वारा ही वहन किया जा रहा है।

कैसे होती है सर्जरी
इस तरह की सर्जरी आर्थ्रोस्कोपिक तकनीक (प्रत्येक तरफ लगभग 1 सेमी के दो छोटे छेद बनाकर) की जाती है। आमतौर पर, शरीर से ही एक ग्राफ्ट काटा जाता है और ज्वाइंट में ऑटोग्राफ्ट किया जाता है। उपयोग किए जाने वाले ग्राफ्ट ज्यादातर अर्ध-टेंडिनोसिस हैं (जो जांघ के पीछे के डिब्बे की दो मांसपेशियों के साथ-साथ घुटने पर कूल्हे और फ्लेक्स के लिए काम करता है)।

30 दिसंबर को हुआ एक्सिडेंट
रिषभ पंत का एक्सिडेंट बीते 30 दिसंबर को दिल्ली-देहरादून हाईवे पर हो गया था। घने कोहरे के बाद सुबर करीब 5 बजकर 20 मिनट पर पंत की कार का एक्सिडेंट हुआ जिसके बाद कार में भीषण आग भी लग गई। उस वक्त रिषभ पंत ही कार चला रहे थे और अकेले थे। इसके बाद उन्हें देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल नें भर्ती कराया गया। जहां से एयरलिफ्ट करके मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल ले जाया गया है।

यह भी पढ़ें
सानिया मिर्जा की 10 वो दमदार तस्वीरें, जो अब टेनिस कोर्ट में नहीं दिखेंगी

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA 1st T20I: कटक में होगी जोरदार टक्कर, जानें प्लेइंग 11 और हेड-टू-हेड
IPL हो या टेस्ट, 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन हैं?