Rishab Pant Surgery: वर्ल्ड कप तक रिषभ पंत का मैच फिट होना बेहद मुश्किल, 6 सप्ताह के बाद होगी एक और सर्जरी

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत (Rishabh Pant) के लिए अगले 6 महीने मुश्किल भरे रहने वाले हैं। उसके बाद भी उनका मैच फिट होना कठिन लग रहा है क्योंकि क्रिकेटर के पैर में तीन लिगामेंट लगे हैं। पंत के फैंस के लिए यह बुरी खबर हो सकती है कि स्टाइलिश बल्लेबाज को मैदान में उतरने में देर होगी।
 

Manoj Kumar | / Updated: Jan 15 2023, 03:07 PM IST

Rishabh Pant Medical Updates. भारतीय क्रिकेटर रिषभ पंत के फैंस के लिए यह बुरी खबर है कि वे वर्ल्ड कप मैच फिट नहीं हो पाएंगे। हाल ही में जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि पंत के सभी तीन लिगामेंट यानि एंटीरियर क्रूसिएट लिगामेंट, पोस्टीरिय क्रूसिएट लिगामेंट और मेडियल कोलेटरल लिगामेंट में चोट लगी है। यही लिगामेंट पैरों की मूवमेंट और उन्हें स्थिरता देने का काम करते हैं। रिषभ पंत के तीनों लिगामेंट को नुकसान पहुंचा और सर्जरी की गई है।

2023 में नहीं खेल पाएंगे रिषभ पंत
रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत के दाहिने घुटने के तीन प्रमुख लिगामेंट की सर्जरी हुई और इसी कारण वे 2023 में संभवतः कोई टूर्नामेंट नहीं खेल पाएंगे। 2023 में ही भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है और रिषभ पंत वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। क्रिकइंफो की रिपोर्ट में कहा गया है कि बीते 6 जनवरी को दो सर्जरी हो चुकी है जबकि 1 सर्जरी होनी बाकी है। इस सर्जरी के लिए कम से कम 6 सप्ताह यानि करीब दो महीने का गैप होना चाहिए।

Latest Videos

क्या कहती है मेडिकल रिपोर्ट
रिपोर्ट के अनुसार पंत के तीन प्रमुख लिगामेंट को नुकसान पहुंचा है। पंत को एसीएल के लिए एक और सर्जरी से गुजरना पड़ेगा। हालांकि इसके लिए 6 से 8 सप्ताह तक इंतजार करना पड़ेगा। यही कारण है कि आगामी सीरीज के लिए भारतीय टीम में दो विकेटकीपर केएस भरत और ईशान किशन को शामिल किया गया है। रिषभ पंत की दूसरी सर्जरी हो जाएगी तो भी उन्हें कम से कम 6 महीने क्रिकेट से दूर रहना पड़ेगा और विश्व कप से पहले उनका मैच फिट होना लगभग नामुमकिन है।

30 दिसंबर को हुआ एक्सिडेंट
रिषभ पंत का एक्सिडेंट बीते 30 दिसंबर को दिल्ली-देहरादून हाईवे पर हो गया था। घने कोहरे के बाद सुबर करीब 5 बजकर 20 मिनट पर पंत की कार का एक्सिडेंट हुआ जिसके बाद कार में भीषण आग भी लग गई। उस वक्त रिषभ पंत ही कार चला रहे थे और अकेले थे। इसके बाद उन्हें देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल नें भर्ती कराया गया। जहां से एयरलिफ्ट करके मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल ले जाया गया है। जहां 6 जनवरी को उनकी लिगामेंट सर्जरी हुई।

यह भी पढ़ें

Rishabh Pant Surgery: सफल रही क्रिकेटर रिषभ पंत की लिगामेंट सर्जरी, 3 घंटे चला ऑपरेशन
 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद 7 दिन में ही पैदा हो गए 100 'नसरल्लाह' । Nasrallah
इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
हिजबुल्लाह-ईरान के सीने पर मौत का वार कर रहा इजराइल, क्या है इस देश का सुपर पावर