बांग्लादेश के साथ टी 20 सीरीज के पहले मैच के बाद भी इन्हें खूब ट्रोल किया गया। अब पंत को विराट कोहली से जुड़े एक ट्वीट पर ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल, 5 नवंबर को टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का जन्मदिन था। दुनियाभर से कोहली को बधाइयां मिल रही थीं।
नई दिल्ली. ऋषभ पंत के लिए आजकल कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा है। न तो मैदान पर उनका जादू दिख रहा है और न ही मैदान के बाहर। वो कुछ अच्छा करने निकलते हैं और हो बुरा जाता है जिसके बाद लोग टीम इंडिया के इस उभरते विकेटकीपर बल्लेबाज को ट्रोल करना शुरू कर देते हैं।
बांग्लादेश के साथ टी 20 सीरीज के पहले मैच के बाद भी इन्हें खूब ट्रोल किया गया। अब पंत को विराट कोहली से जुड़े एक ट्वीट पर ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल, 5 नवंबर को टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का जन्मदिन था। दुनियाभर से कोहली को बधाइयां मिल रही थीं।
जले-भुने फैंस के गुस्से का शिकार बन रहे हैं पंत
ऋषभ पंत ने भी अपने कप्तान को ट्वीट कर बर्थडे विश किया। मगर इसी ट्वीट को लेकर वो जले-भुने फैंस के निशाने पर आ गए। बताते चलें कि ऋषभ पंत ने कोहली के साथ अपनी एक फोटो साझा करते हुए लिखा था, "हैप्पी बड्डे चचा, हमेशा मुस्कुराते रहें।" ऋषभ कहां तो बर्थडे विश के बहाने मौज लेने निकले थे मगर खुद ही लोगों की मौज बन गए।
पंत को मिली ऐसी सलाह
कई फैंस ने इस ट्वीट पर ऋषभ को सलाह दी कि उन्हें क्रिकेट पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए। एक यूजर ने लिखा कि वो (ऋषभ पंत) ढंग से खेलें, क्योंकि वो टीम से बाहर होने वाले हैं। इस तरह के दर्जनों रिप्लाई मिले जिसमें लोगों ने पंत को अपना खेल सुधारने की सलाह दी।
बांग्लादेश के खिलाफ नहीं चल पाए थे पंत
बताते चलें कि ऋषभ पंत अभी तक किसी मैच में शानदार प्रदर्शन नहीं कर पाए। वो अच्छी शुरुआत के बावजूद अपनी इनिंग को बड़ी पारियों में बादल नहीं पा रहे हैं। हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ T20 सीरीज के पहले में भी पंत सिर्फ 27 रन ही बना पाए।
इतना ही नहीं इनकी गलती से शिखर धवन भी रन आउट हो गए थे। टीम इंडिया ये मैच हार गई थी और मैच खत्म होने के बाद लोगों ने पंत के रवैये परर जमकर भड़ास भी निकाली थी।
(क्रिकेट, राजनीति, बॉलीवुड, सोशल मीडिया में किस बात पर सबसे ज्यादा चर्चा, कौन सी खबर है वायरल? यहां एशियानेट न्यूज हिंदी पर एक क्लिक में जाने देश दुनिया की हर बड़ी अपडेट।)