रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का पहला मैच भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। इसमें सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और युवराज सिंह सहित कई खिलाड़ियों की मैदान पर वापसी होगी। 5 मार्च से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट का आयोजन 21 मार्च तक रायपुर के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा, जिसका उद्घाटन छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे।
स्पोर्टस डेस्क : रायपुर में 5 मार्च से 6 देशों के बीच रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (road safety world series 2021) हो रही है। पहला मैच भारत (India Legends) और बांग्लादेश (Bangladesh Legends) के बीच खेला जाएगा। इसमें सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और युवराज सिंह सहित कई खिलाड़ियों की मैदान पर वापसी होगी। 5 मार्च से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट का आयोजन 21 मार्च तक रायपुर के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा, जिसका उद्घाटन छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे। रायपुर का शहीर वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पहली बार देश और दुनिया के मशहूर क्रिकेटर चौके-छक्के लगाते दिखेंगे। इससे पहले यहां आईपीएल के भी कई मैच हो चुके हैं।
सीरीज में ये टीमें होंगी शामिल
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में भारत के अलावा दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और श्रीलंका की टीम शामिल है। क्रिकेट के महान पूर्व खिलाड़ी इसमें शामिल हैं। रोड सेफ्टी वर्ल्ड टूर्नामेंट का आयोजन महाराष्ट्र के रोड सेफ्टी सेल द्वारा प्रोफेशनल मैनेजमेंट ग्रुप (Professional Management Group of Maharashtra) के सहयोग से करवाया जा रहा है, जिसमें सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया जाता है। सीरीज का पहला मैच शुक्रवार की शाम 7 भारत और बांग्लादेश की टीमों के बीच होगा।
ऐसी होगी भारत-बांग्लादेश की टीमें
इंडिया लेजेंड्स
सचिन तेंदुलकर (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, मोहम्मद कैफ, यूसुफ पठान, नमन ओझा, प्रज्ञान ओझा, नोएल डेविड, मुनाफ पटेल, इरफान पठान, मनप्रीत गोनी, एस. बद्रीनाथ और विनय कुमार।
बांग्लादेश लीजेंड्स
मोहम्मद रफीक (कप्तान), खालिद महमूद, मोहम्मद शरीफ, मुश्फिकुर रहमान, मैमून राशीद, नफीस इकबाल, अब्दुर रज्जाक, खालिद मशूद, हनन सरकार, जावेद उमर, राजिन सालेह, मेहराब हुसैन, आफताब अहमद, आलमगीर कबीर।
कहां देख सकेंगे मैच
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के सभी मैच 7 बजे से कलर्स सिनेप्लेक्स (Colors Cineplex) और कलर्स रिश्ते (Colors Rishtey) चैनल पर देखे जा सकते है। वहीं OTT प्लेटफॉर्म पर सीरीज के मैचों को वूट (Voot) और जियो टीवी (Jio TV) पर देखा जा सकेगा। इसके अलावा इस मैच में दर्शकों को आने की अनुमति भी दी गई है। आप मैच के टिकट बुक माय शो पर खरीद सकते हैं। इंडिया लीजेंड्स के मुकाबले और नॉकआउट मुकाबलों के टिकट 500 रुपये से शुरू होंगे, वहीं बाकी मैचों का टिकट का रेट 100 रुपये से शुरू होगा। इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता 65 हजार हैं। मैच के दौरान कोराना गाइडलाइन के नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।