कोरोना से लड़ने के लिए रोहित ने दान किए 80 लाख, फैन ने लिखा आप करियर खत्म करते समय 10 डबल सेचुंरी लगा कर जाएं

टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा ने भी कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए 80 लाख रुपये दान किए हैं। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी। रोहित ने 45 लाख रुपये प्रधानमंत्री राहत कोष, 25 लाख रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष और 5 लाख फीड इंडिया और 5 लाख आवारा कुत्तों के लिए दान किए हैं।

Asianet News Hindi | Published : Mar 31, 2020 6:16 AM IST

नई दिल्ली. टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा ने भी कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए 80 लाख रुपये दान किए हैं। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी। रोहित ने 45 लाख रुपये प्रधानमंत्री राहत कोष, 25 लाख रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष और 5 लाख फीड इंडिया और 5 लाख आवारा कुत्तों के लिए दान किए हैं। इसके साथ ही उन्होंने बाकी लोगों से भी इस संकट की स्थिति में सरकार की मदद करने की अपील की है। इसके जवाब में एक फैन ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए लिखा कि आप रिटायर होने से पहले 10 डबल सेंचुरी लगाकर जाएं। 

रोहित के फैन ने लिखा "मेरी शुभकामनाएं, ईश्वर आपको खूब तरक्की दे और आप कैरियर खत्म करते करते ODI में 10 डबल सेंचुरी बनाकर जाएं। आपका एक 200, सालभर का क्रिकेट एंटरटेनमेंट एक साथ दे जाता है मुझे, इस लिहाज से अभी सात साल का रोमांच और चाहिए मुझे"

अब तक ये क्रिकेटर कर चुके हैं दान
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर इस महामारी से निपटने के लिए 50 लाख रुपये दान कर चुके हैं, जबकि सुरेश रैना ने 52 लाख रुपये दान किए हैं। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी अपनी पत्नी अनुष्का के साथ मिलकर गुप्त दान किया है। कोहली के अलावा अजिंक्य रहाणे ने भी 10 लाख रुपये दान किए हैं। इससे पहले पठान बंधू 4 हजार मास्क दान कर चुके हैं। BCCI ने भी इस वायरस की रोकथान के लिए 51 करोड़ रुपये दान किए हैं। 

Share this article
click me!