भारतीय कप्तान विराट कोहली को बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 श्रृंखला के लिये गुरुवार को विश्राम दिया गया जबकि मुंबई के शिवम दुबे को ‘भारत ए’ टीम की तरफ से शानदार अच्छा प्रदर्शन करने के लिये पहली बार टीम में लिया गया है।
मुंबई. भारतीय कप्तान विराट कोहली को बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 श्रृंखला के लिये गुरुवार को विश्राम दिया गया जबकि मुंबई के शिवम दुबे को ‘भारत ए’ टीम की तरफ से शानदार अच्छा प्रदर्शन करने के लिये पहली बार टीम में लिया गया है। विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन और स्पिनर युजवेंद्र चहल की टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम में वापसी हुई है। पूर्व की तरह कोहली की अनुपस्थिति में रोहित शर्मा टीम की अगुवाई करेंगे।
शिवम दुबे को मिला मौका
केरल के 24 वर्षीय सैमसन ने अपना एकमात्र टी20 अंतरराष्ट्रीय जिम्बाब्वे के खिलाफ 2015 में खेला था। भारत ए टीम के नियमित सदस्य सैमसन को विजय हजारे ट्राफी में अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला है जहां उन्होंने आठ पारियों में एक दोहरे शतक की मदद से 410 रन बनाये थे। चयनसमिति की बैठक में आलराउंडर हार्दिक पंड्या के नाम पर विचार नहीं किया गया क्योंकि वह पीठ दर्द से नहीं उबरे हैं। उनकी जगह 26 वर्षीय दुबे को सबसे छोटे प्रारूप में जगह मिली है। दुबे को विजय शंकर पर प्राथमिकता दी गयी। उनके चयन में उनकी लंबे शाट खेलने की क्षमता ने अहम भूमिका निभायी। चयनसमिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद ने कहा, ‘‘आपने देखा है कि पहले हमारे पास हार्दिक पंड्या थे, इसके बाद हमने विजय शंकर को भी आजमाया। हम सभी इस पर सहमत थे हमें जिस भूमिका के लिये खिलाड़ी चाहिए उसमें वह (दुबे) फिट बैठता है। ’’उन्होंने कहा, ‘‘वह आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करता है। वेस्टइंडीज में भारत ए श्रृंखला और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे (भारत ए के लिये) में उनका प्रदर्शन शानदार रहा।’’
टेस्ट टीम में नहीं हुआ कोई बदलाव
बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिये दक्षिण अफ्रीका पर 3-0 से जीत दर्ज करने वाली टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया। श्रृंखला तीन नवंबर को तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों से शुरू होगी और उसके बाद दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे। पहला टी20 तीन नवंबर को नयी दिल्ली में होगा जबकि बाकी दो मैच सात और दस नवंबर को क्रमश: राजकोट और नागपुर में खेले जाएंगे। टेस्ट विश्व चैंपियनशिप का हिस्सा हैं। पहला टेस्ट 14 से 18 नवंबर के बीच इंदौर और दूसरा टेस्ट 22 से 26 नवंबर के बीच कोलकाता में खेला जाएगा।
जडेजा को T-20 में आराम
बांग्लादेश के खिलाड़ियों की हड़ताल के कारण पहले यह दौरा खटाई में पड़ता नजर आ रहा था लेकिन स्टार आलराउंडर शाकिब अल हसन की अगुवाई वाली क्रिकेटरों ने बुधवार को हड़ताल समाप्त कर दी। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में खेलने वाले बायें हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम के नाम पर विचार नहीं किया गया। वह मुख्य टीम का हिस्सा नहीं थे और उन्हें चोटिल कुलदीप यादव की जगह रांची टेस्ट के लिये टीम में लिया गया था। उन्होंने उस मैच में चार विकेट लिये थे। टी20 टीम में मुंबई के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को भी शामिल किया गया है जबकि आलराउंडर रविंद्र जडेजा को विश्राम दिया गया है। दिल्ली के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को फिटनेस कारणों से टीम में नहीं चुना गया है।
चोट से जूझ रहे हैं भारतीय तेज गेंदबाज
महेंद्र सिंह धोनी ने विश्व कप के बाद से कोई मैच नहीं खेला है और ऋषभ पंत को उनका उत्तराधिकारी माना जा रहा है लेकिन सैमसन की वापसी से उन पर दबाव बढ़ेगा। चयनसमिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद ने कहा, ‘‘अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार चोट से उबरकर अगली श्रृंखला (वेस्टइंडीज के खिलाफ) में वापसी कर सकते हैं। नवदीप सैनी उपलब्ध नहीं था और इसलिए हमने शार्दुल ठाकुर को चुना।’’ उन्होंने इसके साथ ही कहा कि तेज गेंदबाजी के अगुआ जसप्रीत बुमराह की वापसी में अभी समय लगेगा। बुमराह और हार्दिक दोनों का इस महीने के शुरू में पीठ की परेशानी के लिये ब्रिटेन में आपरेशन किया गया था।
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के लिये भारतीय टीम इस प्रकार है :
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, कृणाल पंड्या, युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, दीपक चाहर, खलील अहमद, शिवम दुबे, शार्दुल ठाकुर।
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के लिये टीम इस प्रकार है :
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, इशांत शर्मा, शुभमन गिल और ऋषभ पंत।
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)