पिंक बॉल से गेंदबाजी करते दिखे रोहित, स्पिनर से बने मीडियम पेसर

पिंक बॉल टेस्ट के दूसरे दिन मैच शुरू होने से पहले रोहित ने गेंदबाजी कर सभी को चौका दिया है। आमतौर पर पार्ट टाइम ऑफ स्पिन गेंदबाजी करने वाले रोहित पिंक बॉल से मीडियम पेस बॉलिंग करते नजर आए। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 23, 2019 10:36 AM IST

कोलकाता. भारतीय टेस्ट टीम के ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा ने लंबे समय बाद टेस्ट में वापसी करने के बाद बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था और किसी को भी इनकी पारियों को देखकर आश्चर्य नहीं हुआ था। पिंक बॉल टेस्ट के दूसरे दिन मैच शुरू होने से पहले रोहित ने गेंदबाजी कर सभी को चौका दिया है। आमतौर पर पार्ट टाइम ऑफ स्पिन गेंदबाजी करने वाले रोहित पिंक बॉल से मीडियम पेस बॉलिंग करते नजर आए। 

कोलकाता के ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट में दूसरे दिन मैच शुरू होने से पहले प्रैक्टिस के दौरान रोहित ने गेंद उठाई और तेज गेंदबाज की तरह गेंदबाजी करते नजर आए। रोहित ने पहले अश्विन को दो गेंद खिलाई और फिर अश्विन नेट छोड़कर चले गए, पर रोहित इसके बाद भी नहीं रुके और तेज गेंदबाजी करते रहे। इससे पहले रोहित मैच के पहले दिन सिर्फ 21 रन बनाकर आउट हो गए थे। 

रोहित के आउट होने के बाद पुजारा और रहाणे ने भी अर्धशतक लगाया, जबकि कप्तान कोहली पिंक बॉल से शतक लगाने वाले पहले भारतीय बने। कोहली ने अपने करियर का 27 वां शतक लगाते हुए कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया।    

Share this article
click me!