यूं ही रन मशीन नहीं कहे जाते हैं रोहित शर्मा, वर्ल्ड कप में लगा दी थी शतकों की झड़ी

आज भारत के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा का जन्मदिन है। वे 33 साल के हो गए हैं। रोहित शर्मा ने 2019 के आईसीसी वर्ल्ड कप में जो रिकॉर्ड बनाया था, वह आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज नहीं बना सका।

स्पोर्ट्स डेस्क। आज भारत के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा का जन्मदिन है। वे 33 साल के हो गए हैं। रोहित शर्मा ने 2019 के आईसीसी वर्ल्ड कप में जो रिकॉर्ड बनाया था, वह आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज नहीं बना सका। रोहित शर्मा क्रिकेट वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 5 शतक बना कर इतिहास रच दिया। 

श्रीलंका के कुमार संगकारा को छोड़ा पीछे
रोहित शर्मा ने नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना कर श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगकारा को पीछे छोड़ दिया। उल्लेखनीय है कि रोहित शर्मा से पहले 2015 के वर्ल्ड कप में संगकारा ने 4 शतक का रिकॉर्ड बनाया था, जिसे 2019 में रोहित शर्मा ने तोड़ दिया। 

Latest Videos

इन देशों के खिलाफ बनाया शतक
रोहित शर्मा ने 2019 के वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ शतक बनाया। वर्ल्ड कप में भारत के पहले मैच में रोहित ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 122 रन बनाए। वहीं, पाकिस्तान  के खिलाफ 140 रन, इंग्लैंड के खिलाफ 102 रन, बांग्लादेश के खिलाफ 104 रन और श्रीलंका के खिलाफ 103 रन बनाए थे। 

सचिन तेंदुलकर के बराबर शतक जड़े
वर्ल्ड कप के इतिहास में रोहित शर्मा ही एक ऐसे खिलाड़ी रहे हैं, जिन्होंने सचिन तेंदुलकर के बराबर शतक जड़े हैं। सचिन तेंदुलकर ने भी वर्ल्ड कप में 6 शतक बनाए थे। उनके बाद रोहित शर्मा ने 6 शतक बनाए। सचिन तेंदुलकर ने 44 पारियों में 6 शतक बनाए, वहीं रोहित शर्मा ने 16 पारियों में ही 6 शतक जड़ दिए। रिकी पोंटिग और कुमार संगकारा ने वर्ल्ड कप में 5-5 शतक बनाए। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
भारत की इस हाइपरसोनिक मिसाइल से कापेंगे चीन और पाकिस्तान, जानें क्या है इसमें खास
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah