भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा रविवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार शतक लगाया। सीरीज के निर्णायक मुकाबले में उन्होंने 128 गेंदों में 119 रन बनाए इस पारी के दौरान हिटमैन वनडे में 9000 रन बनाने वाले तीसरे सबसे तेज खिलाड़ी बन गये।
बेंगलुरु. भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा रविवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार शतक लगाया। सीरीज के निर्णायक मुकाबले में उन्होंने 128 गेंदों में 119 रन बनाए इस पारी के दौरान हिटमैन वनडे में 9000 रन बनाने वाले तीसरे सबसे तेज खिलाड़ी बन गये। रोहित ने यह उपलब्धि भारतीय पारी के पहले ओवर में दो रन लेकर पूरी की। रोहित ने 9000 रन तक पहुंचने के लिये 217 पारियां लीं जबकि उनके कप्तान विराट कोहली ने 194 पारियों में सबसे तेज 9000 रन बनाये हैं। वहीं एबी डिविलियर्स ने 208 पारियों में ऐसा किया है जिससे वह दूसरे स्थान पर हैं।
9 हजार रन बनाने वाले 7वें भारतीय बने रोहित
रोहित और कोहली के अलावा जिन अन्य भारतीयों ने 9000 रन पूरे किये हैं, उनमें सचिन तेंदुलकर (18,426 रन), सौरव गांगुली (11,221), राहुल द्रविड़ (10,768), महेंद्र सिंह धोनी (10,599) और मोहम्मद अजहरूद्दीन (9,378) शामिल हैं। रोहित से तेज 9 हजार रन सिर्फ विराट कोहली ने ही बनाए हैं। कोहली के अलावा बाकी सभी खिलाड़ियों ने रोहित से ज्यादा पारियों में यह कीर्तिमान रचा था।
शतकीय पारी के दौरान बनाए कई रिकॉर्ड
टीम इंडिया के इस ओपनर ने अपनी शतकीय पारी के दौरान कई रिकॉर्ड बना दिए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह रोहित का 8वां शतक था। किसी एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में रोहित अब संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर आ गए हैं उनसे आगे सिर्फ भारतीय कप्तान विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9-9 शतक लगाए हैं।
वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में जयसूर्या को पछाड़ा
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह पारी रोहित के करियर की 29वीं वनडे पारी थी। वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में रोहित चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनसे आग सिर्फ सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और रिकी पॉन्टिंग का नाम आता है।
वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज
बल्लेबाज | शतक |
---|---|
सचिन तेंदुलकर | 49 |
विराट कोहली | 43 |
रिकी पॉन्टिंग | 30 |
रोहित शर्मा | 29 |
सनथ जयसूर्या | 28 |