SA20 2023: एमआई केपटाउन के ब्रेविस ने खेली तूफानी पारी, पहले मैच में पार्ल रॉयल्स को 8 विकेट से हराया

SA20 2023 लीग का पहला मैच एमआई केपटाउन और पार्ल रॉयल्स (MI Cape Town vs Paarl Royals) के बीच खेला गया। पार्ल रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 142 रन बनाए। वहीं एमआई केपटाउन 16वें ओवर में 2 विकेट खोकर 143 रन बनाए और मुकाबला 8 विकेट से जीत लिया।

Manoj Kumar | Published : Jan 10, 2023 6:44 PM IST / Updated: Jan 11 2023, 06:23 PM IST

MI Cape Town Beat Paarl Royals. SA20 2023 लीग के पहले मैच में मुंबई इंडियंस की एमआई केपटाउन ने पार्ल रॉयल्स को हराकर मुकाबला जीत लिया है। SA20 2023 लीग का यह पहला मैच था। पहले बैटिंग करते हुए डेविड मिलर की कप्तानी वाली पार्ल रॉयल्स टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 142 रन बनाए। वहीं एमआई केप टाउन ने पहले 10 ओवर में बिना विकेट खोए 83 रन बनाकर इरादे साफ कर दिए। ओपनर ब्रेविस ने नाबाद 69 रनों की पारी खेली और 28 गेंद शेष रहते मैच 8 विकेट से जीत लिया।

कैसी रही पार्ल रॉयल्स की बैटिंग
पार्ल रॉयल्स की ओर से ओपनिंग करने आए जोस बटलर ने शानदार 51 रनों की पारी खेली। बटलर ने 42 गेंद पर 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 51 रन बनाए और ओली स्टोन की गेंद पर बोल्ड हुए। वहीं दूसरे ओपनर विहान लुब्बे सिर्फ 3 रन ही बना सके। तीसरे नंबर पर बैटिंग करने पहुंचे जेसन रॉय ने 14 गेंद पर 13 रनों की पारी खेली। डेन विलास सिर्फ 6 रन बना सके। रॉयल्स के कप्तान डेविड मिलर ने 31 गेंदों पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 42 रनों की पारी खेली। इयान मोर्गन ने भी 15 गेंद पर उपयोगी 19 रन बनाए। पार्ल रॉयल्स ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 142 रन बनाए। एमआई केपटाउन की तरफ से ज्योफ्रा आर्चर सबसे बढ़िया गेंदबाज रहे और 3 विकेट लिए। जबकि ओली स्टोन ने 2 विकेट झटके।

Latest Videos

कैसे जीती एमआई केपटाउन
पार्ल रॉयल्स के 142 रनों का पीछा करने उतरी केप टाउन की टीम के ओपनर देवाल्ड ब्रेविस ने शानदार पारी खेली और सिर्फ 40 गेंदों पर 5 छक्के और 4 चौकों की मदद से नाबाद 69 रन बनाए। उनकी पारी के दम पर ही केपटाउन की टीम ने 15.3 ओवर में 143 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। वहीं दूसरे ओपनर रयान रिकेल्टन ने 33 गेंद पर 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 42 रनों की पारी खेली। वहीं तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए ऑलराउंडर सैम करेन ने 16 गेंद पर 2 छक्के और 1 चौके की मदद से 20 रनों की पारी खेली। 15वें ओवर की पहली गेंद पर करेन कैच आउट हुए। रसी वैन डेर ड्यूसेन ने भी 3 गेंद पर 8 रनों की उम्दा पारी खेली। रॉयल्स की तरफ से कोडी यूसुफ और एडम्स ने 1-1 विकेट लिया।

यह भी पढ़ें

IND V/S SL ODI: 100 ओवर्स में 679 रन बने, भारत ने 67 रनों दर्ज की जीत, विराट और शनाका ने जड़े यादगार शतक
 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

जब मैं जेल गया तो LG और BJP चला रहे थे दिल्ली को, कूड़ा फैला दिया चारों तरफ: अरविन्द केजरीवाल
राहुल गांधी ने पेंटर और कुम्हार से की मुलाकात, दिवाली पर शेयर किया यादगार वीडियो
Bhai Dooj 2024 Tilak: भाई को तिलक करते समय दूज पर इन चीजों का रखें ध्यान
Google के खिलाफ दुनिया का सबसे बड़ा जुर्माना, जीरो गिनते गिनते थक जाएंगे आप । Hindi News
LPG Price: दिवाली के बाद फिर लगा झटका, महंगा हुआ गैस सिलेंडर, जानें अब कितने में मिलेगा?