बिना ड्राइवर की कार में बैठे मास्टर ब्लास्टर, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Published : Aug 02, 2019, 04:54 PM IST
बिना ड्राइवर की कार में बैठे मास्टर ब्लास्टर,  वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

सार

सचिन तेंदुलकर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वे बिना ड्राइवर की कार में बैठे हैं। यह कार स्वाचलित है। सचिन ट्वीट करते हुए लिखा- इस कार पार्क को अपने गैरेज में देखने का रोमांचकारी अनुभव।

मुंबई. सचिन तेंदुलकर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वे बिना ड्राइवर की कार में बैठे हैं। यह कार स्वाचलित है। सचिन ट्वीट करते हुए लिखा- इस कार पार्क को अपने गैरेज में देखने का रोमांचकारी अनुभव। ऐसा लगा मिस्टर इंडिया (@AnilKapoor) कार को कंट्रोल कर लिया था।  आने वाला वीकेंड दोस्तों के साथ रोमांचकारी होने वाला है। सचिन ड्राइविंग सीट से साइड सीट पर बैठे हैं। 

 

कार बिना ड्राइवर के चलती है और थोड़ी देर पर रुक जाती है। कार खुद ब्रेक लगाती है। सचिन वीडियो में कहते दिख रहे हैं, कि मिस्टर इंडिया ने इसे कंट्रोल कर लिया है। गौरतलब है कि सचिन को क्रिकेट के अलावा कार का शौक है। उनके गैरेज में मारुती 800 से लेकर NISSAN GT-R और फरारी जैसी कारें मौजूद हैं। 
 

 

PREV

Recommended Stories

IND vs SA 3rd T20i: ये 5 भारतीय धुरंधर साउथ अफ्रीका के लिए बने काल
IND vs SA 3rd T20i: धर्मशाला में टीम इंडिया की धमाकेदार जीत, साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से रौंदा