बिना ड्राइवर की कार में बैठे मास्टर ब्लास्टर, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

सार

सचिन तेंदुलकर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वे बिना ड्राइवर की कार में बैठे हैं। यह कार स्वाचलित है। सचिन ट्वीट करते हुए लिखा- इस कार पार्क को अपने गैरेज में देखने का रोमांचकारी अनुभव।

मुंबई. सचिन तेंदुलकर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वे बिना ड्राइवर की कार में बैठे हैं। यह कार स्वाचलित है। सचिन ट्वीट करते हुए लिखा- इस कार पार्क को अपने गैरेज में देखने का रोमांचकारी अनुभव। ऐसा लगा मिस्टर इंडिया (@AnilKapoor) कार को कंट्रोल कर लिया था।  आने वाला वीकेंड दोस्तों के साथ रोमांचकारी होने वाला है। सचिन ड्राइविंग सीट से साइड सीट पर बैठे हैं। 

 

Latest Videos

कार बिना ड्राइवर के चलती है और थोड़ी देर पर रुक जाती है। कार खुद ब्रेक लगाती है। सचिन वीडियो में कहते दिख रहे हैं, कि मिस्टर इंडिया ने इसे कंट्रोल कर लिया है। गौरतलब है कि सचिन को क्रिकेट के अलावा कार का शौक है। उनके गैरेज में मारुती 800 से लेकर NISSAN GT-R और फरारी जैसी कारें मौजूद हैं। 
 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Waqf Bill: अंतिम संस्कार से आजादी तक...Anurag Thakur ने विपक्ष को जमकर धोया
Waqf Bill In Lok Sabha: 'इसका विरोध वही करेंगे जो...' दिल्ली हज कमेटी की चेयरपर्सन का तगड़ा रिएक्शन