बिना ड्राइवर की कार में बैठे मास्टर ब्लास्टर, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

सचिन तेंदुलकर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वे बिना ड्राइवर की कार में बैठे हैं। यह कार स्वाचलित है। सचिन ट्वीट करते हुए लिखा- इस कार पार्क को अपने गैरेज में देखने का रोमांचकारी अनुभव।

मुंबई. सचिन तेंदुलकर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वे बिना ड्राइवर की कार में बैठे हैं। यह कार स्वाचलित है। सचिन ट्वीट करते हुए लिखा- इस कार पार्क को अपने गैरेज में देखने का रोमांचकारी अनुभव। ऐसा लगा मिस्टर इंडिया (@AnilKapoor) कार को कंट्रोल कर लिया था।  आने वाला वीकेंड दोस्तों के साथ रोमांचकारी होने वाला है। सचिन ड्राइविंग सीट से साइड सीट पर बैठे हैं। 

 

Latest Videos

कार बिना ड्राइवर के चलती है और थोड़ी देर पर रुक जाती है। कार खुद ब्रेक लगाती है। सचिन वीडियो में कहते दिख रहे हैं, कि मिस्टर इंडिया ने इसे कंट्रोल कर लिया है। गौरतलब है कि सचिन को क्रिकेट के अलावा कार का शौक है। उनके गैरेज में मारुती 800 से लेकर NISSAN GT-R और फरारी जैसी कारें मौजूद हैं। 
 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi
'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program
Manmohan Singh Passed Away: जानें मनमोहन सिंह के बारे में 10 रोचक बातें
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में ली आखिरी सांस #short
Manmohan Singh Passed Away: मंनमोहन सिंह के इन कारनामों ने बदली थी भारत की तस्वीर