सचिन तेंदुलकर को अस्पताल से मिली छुट्टी, 12 दिन पहले हुए थे कोरोना पॉजिटिव

देशभर में एक बार फिर से कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में इस महामारी से आम जन से लेकर सेलेब्स तक कोई इससे अछूता नहीं रहा है। ऐसे में अब खबर आ रही है कि दिग्गज भारतीय क्रिकेटर और सर्वाधिक रन का रिकॉर्ड बनाने वाले सचिन तेंदुलकर कोरोना महामारी से उबर चुके हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 8, 2021 1:25 PM IST / Updated: Apr 08 2021, 07:02 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क. देशभर में एक बार फिर से कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में इस महामारी से आम जन से लेकर सेलेब्स तक कोई इससे अछूता नहीं रहा है। ऐसे में अब खबर आ रही है कि दिग्गज भारतीय क्रिकेटर और सर्वाधिक रन का रिकॉर्ड बनाने वाले सचिन तेंदुलकर कोरोना महामारी से उबर चुके हैं। सचिन को गुरुवार को अस्पताल से छुट्टी भी मिल गई और वो अब अपने घर में ही क्वारंटीन रहेंगे। गौरतलब है कि सचिन 27 मार्च को कोरोना संक्रमित हुए थे। तब उन्होंने खुद इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए शेयर की थी।

12 दिन पहले हुए थे कोरोना संक्रमित 

Latest Videos

दरअसल, 27 मार्च को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के 6 दिन बाद भारतीय क्रिकेटर को अस्पताल में भर्ती किया गया था। तेंदुलकर ने ट्वीट किया था कि 'आपकी प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद। चिकित्सीय सलाह के तहत एहतियातन, मुझे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ दिनों में घर वापस लौटने की उम्मीद है। ध्यान रखें और सभी को सुरक्षित रखें।'

बता दें कि बीते महीने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का आयोजन हुआ था। टूर्नामेंट में सचिन तेंदुलकर ने इंडिया लीजेंड्स की कप्तानी की थी। खिताबी मुकाबले में श्रीलंका को हराने के बाद मुंबई लौटे सचिन 27 मार्च को कोरोना पॉजिटिव हुए थे।

Share this article
click me!

Latest Videos

हरियाणा में BJP ने तोड़ा 57 साल का रिकॉर्ड: फॉर्मूला हिट-60 नए कैंडिडेट्स में 34 जीते
'हाथ' से छूटा हरियाणा, अब अखिलेश ने कांग्रेस को दिखाए तेवर! । Haryana Election Result । Rahul Gandhi
LIVE : Presentation Ceremony of "70th National Film Awards"
मोदी कैबिनेट ने लिया बड़ा फैसला, जानें कब तक मिलता रहेगा मुफ्त राशन
हरियाणा चुनाव में हार के बाद बोलना भी कांग्रेस के लिए हो गया 'गुनाह'! चुनाव आयोग ने...