दान करने के मामले में सभी खिलाड़ियों से आगे निकले सचिन तेंदुलकर, लोगों की मदद के लिए लगा दी एक और फिफ्टी

तेंदुलकर ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में 25 लाख रुपये और मुख्यमंत्री राहत कोष में 25 लाख रुपये दान करने का एलान किया है। भारत के किसी भी खिलाड़ी ने अब तक इतनी राशि कोरोना से लड़ने के लिए दान नहीं की है। 
 

Asianet News Hindi | Published : Mar 27, 2020 10:03 AM IST

नई दिल्ली. क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर मैदान पर हमेशा ही सबसे आगे रहे हैं। अपनी बेहतरीन पारियों से उन्होंने हमेशा सभी दिल जीतने वाले तेंदुलकर ने अब कोरोना के खिलाफ जंग में सरकार का साथ देकर एक बार फिर सभी का दिल जीत लिया है। तेंदुलकर ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में 25 लाख रुपये और मुख्यमंत्री राहत कोष में 25 लाख रुपये दान करने का एलान किया है। भारत के किसी भी खिलाड़ी ने अब तक इतनी राशि कोरोना से लड़ने के लिए दान नहीं की है। 

सचिन ने कोरोना के खिलाफ जंग के लिए कुल 50 लाख रुपये दान कर एक और अनोखी फिफ्टी लगाई है। उनके अलावा पहलवान बजरंग पूनिया और एथलीट हिमा दास ने भी अपनी सैलरी कोरोना के खिलाफ लड़ने के लिए दान कर दी है। BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी चावल दान करने का एलान किया है। इनके अलावा यूसुफ पठान और इरफान ने 4 हजार मास्क सफाईकर्मियों और जरूरतमंदों के लिए बांटे हैं। पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने भी 1 लाख रुपये डोनेट किए हैं। 

Latest Videos

डोनेट करने के मामले में छोटा हो जाता है बड़े खिलाड़ियों का कद 
कोरोना वायरस को लेकर डोनेट करने के मामले में देश के कई खिलाड़ी आगे आए हैं और अपने स्तर पर इस वायरस को फैलने से रोकने में सरकार की मदद कर रहे हैं, पर बड़े खिलाड़ियों ने इस मामले में कोई रुचि नहीं दिखाई है। धोनी ने भी महज 1 लाख रुपये दान किए हैं, जबकि उनकी 1 मैच की फीस इससे ज्यादा है। उनके अलावा कोहली, रोहित और पांड्या जैसे स्टार खिलाड़ियों ने भी सिर्फ लोगों से घर के अंदर रहने की अपील की है। आर्थिक मदद करने में ये खिलाड़ी आगे नहीं आए हैं।  

Share this article
click me!

Latest Videos

Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के नूंह में जनता को संबोधन।
ईरान युद्ध में उतरा तो दुनिया में मचेगा हाहाकार! आ जाएगा Oil और Gas का संकट
Congress LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने हरियाणा के चरखी दादरी में जनता को संबोधित किया
इजरायल के टारगेट पर नसरल्लाह के बाद अब ईरान का यह नेता
मुजफ्फरपुर में पानी के बीच एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर क्रैश, देखें हादसे के बाद का पहला वीडियो