सचिन तेंदुलकर हुए कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर कहा- सावधानी के बाद भी वायरस की चपेट में आया

Published : Mar 27, 2021, 10:46 AM ISTUpdated : Mar 27, 2021, 12:06 PM IST
सचिन तेंदुलकर हुए कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर कहा- सावधानी के बाद भी वायरस की चपेट में आया

सार

क्रिकेट के भगवान के नाम से मशहूर पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सचिन ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

स्पोर्ट्स डेस्क : कोरोना का प्रकोप पूरी दुनिया में तेजी से बढ़ रहा है। अब इसकी चपेट में भारत के दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) भी आ गए है। शनिवार को ट्वीट कर उन्होंने इसकी जानकारी दी। हाल ही में कोविड -19 के लिए उनका टेस्ट किया गया, जो पॉजिटिव (covid positive) आया। हालांकि सचिन में 'हल्के लक्षण' हैं और उन्होंने डॉक्टरों से सलाह खुद को घर में ही आइसोलेट कर लिया है। वहीं, उनके परिवार के अन्य सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। बता दें कि शुक्रवार को मुंबई में 36 हजार कोरोना के नए मामले सामने आए है। 

ट्वीट कर सचिन ने लिखा ने लिखा कि "मैं खुद का परीक्षण कर रहा हूं और कोविड से बचने के लिए जरुरी सावधानियां बरत रहा हूं। हालांकि, मैं हल्के लक्षणों के बाद कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। घर के अन्य सदस्य नेगेटिव आए है। सचिन ने कहा, मैंने अपने आप को घर में आइसोलेट कर लिया है और सभी आवश्यक प्रोटोकॉल का पालन कर रहा हूं। ट्वीट में उन्होंने हेल्थकेयर प्रोफेशन को उनके निरंतर समर्थन के लिए धन्यवाद भी दिया।

रोड सेफ्टी टूर्नामेंट में शामिल थे सचिन
हाल ही में 21 मार्च को रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टी 20 टूर्नामेंट  के फाइनल मैच में सचिन तेंदुलकर की अगुवाई वाली इंडिया लीजेंड्स (India Legends) ने श्रीलंका लीजेंड्स (Sri Lanka Legends) को 14 रनों से हराकर चैंपियन्स ट्रॉफी अपने नाम की थी।  

PREV

Recommended Stories

IND vs SA, T20I: हार्दिक-शुभमन की वापसी तय, साउथ अफ्रीका के खिलाफ कैसी होगी भारत की प्लेइंग 11
भारत के लिए अब कब खेलेंगे RO-KO? जानें विराट कोहली और रोहित शर्मा का अपकमिंग वनडे शेड्यूल