मैच के दौरान लक्ष्मण पर भड़क गए थे सचिन, घर आने पर भाई से पड़ी थी डांट, खुद किया खुलासा

सचिन ने कहा, 'जब मैं घर गया तो भाई ने मुझे खूब डांटा। उन्होंने मुझे कहा- ये छोटी-छोटी चीजें आगे से नहीं होनी चाहिए। लक्ष्मण तुम्हारे साथ खेलता है। वो भी टीम के लिए खेल रहा है। यह मैच तुम्हारे लिए अकेले नहीं था। वह भी तुम्हारे साथ खेल रहा था।'

स्पोर्ट्स डेस्क: सचिन तेंदुलकर ने शारजाह में खेले गए भारत vs ऑस्ट्रेलिया 'कोका कोला कप' को लेकर एक दिलस्प खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि मैं उस मैच में बल्लेबाजी के दौरान टीम के साथ खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण पर चिल्ला दिया था। लेकिन जब मैं घर गया तो मुझे इसके लिए भाई ने डांटा और कहा कि आगे से ये नहीं होनी चाहिए।

भावनाओं से बाहर आ गए थे सचिन
दरअसल, 22 अप्रैल 1998 को शारजाह में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच चल रहा था। इसी दौरान तूफान आ गया। दोनों टीमों को मैदान से बाहर जाना पड़ा। पहले 50 ओवर में भारत 285 रन का पीछा करना था। लेकिन तूफान की वजह से लक्ष्य को 46 ओवर में 276 रन कर दिया गया। जिसके बाद सचिन पर रन बनाने का दवाब था। उन्होंने उस मैच को याद करते हुए स्पोर्ट्स के एक कार्यक्रम में कहा कि मैं उस मैच में कई बार भावनाओं से बाहर आ गया था। मैंने लक्ष्मण पर चिल्लाते हुए कहा 'दो रन दौड़ो, यह मेरा कॉल है, तुम क्यों नहीं दौड़ रहे हो?'। 

Latest Videos

टीम इंडिया मैच हार गई थी
बतादें कि इस मैच में सचिन और लक्ष्मण ने पांचवें विकेट के लिए 104 रन की साझेदारी की थी। तेंदुलकर ने इस मैच में 131 गेंदों पर 143 रनों की तूफानी पारी खेली थी। जबकि लक्ष्मण 34 गेंद पर 23 रन बनाकर नाबाद रहे थे। हालांकि भारत इस मैच को 26 रन से हार गया था। भारत ने 46 ओवर में 5 विकेट पर 250 रन ही बनाए थे। लेकिन टीम हार के बावजूद रन रेट के आधार पर फाइनल में पहुंच गई थी। 

फाइनल में इंडिया को मिली थी जीत
सचिन ने कहा, 'जब मैं घर गया तो भाई ने मुझे खूब डांटा। उन्होंने मुझे कहा- ये छोटी-छोटी चीजें आगे से नहीं होनी चाहिए। लक्ष्मण तुम्हारे साथ खेलता है। वो भी टीम के लिए खेल रहा है। यह मैच तुम्हारे लिए अकेले नहीं था। वह भी तुम्हारे साथ खेल रहा था।' इसके बाद सचिन ने फाइनल में फिर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाया। इसी शतक के बदौलत इंडिया को जीत मिली थी। 

(प्रतीकात्मक फोटो)

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE | अलविदा डॉ. मनमोहन सिंह जी | Last rites of former PM Dr. Manmohan Singh Ji | funeral
Manmohan Singh: मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी
राजकीय सम्मान, 21 तोपों की सलामी... ऐसे होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार
Manmohan Singh Last Rites: अंतिम यात्रा पर मनमोहन सिंह, भावुक नजर आए लोग
रेगिस्तान में फूटा पानी का सैलाब, समां गई मशीन और खाली कराए गए कई मकान