कंधे की चोट के बावजूद बुशफायर चैरिटी मैच में बैटिंग करेंगे सचिन, ट्वीटर पर स्वीकार की चुनौती

भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर रविवार को आस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग पीड़ितों के लिये धन जुटाने के लिये होने वाले मैच के दौरान एक ओवर बल्लेबाजी करेंगे।

Asianet News Hindi | Published : Feb 8, 2020 5:26 PM IST

मेलबर्न. भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर रविवार को आस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग पीड़ितों के लिये धन जुटाने के लिये होने वाले मैच के दौरान एक ओवर बल्लेबाजी करेंगे। और ऐसा आस्ट्रेलिया की महिला टीम की सुपरस्टार आल राउंडर एलिसे पैरी द्वारा दी गयी चुनौती की बदौलत होगा।

एलिसे पैरी का सामना करेंगे तेंदुलकर 
पैरी बुशफायर चैरिटी मैच में पारी ब्रेक के दौरान तेंदुलकर को गेंदबाजी करेंगी। यह चैरिटी मैच रविवार को रिकी पोंटिंग एकादश और एडम गिलक्रिस्ट एकादश के बीच मेलबर्न जंक्शन ओवर में खेला जायेगा। पैरी ने शनिवार को सोशल मीडिया पर तेंदुलकर को चुनौती दी और भारतीय स्टार ने इसे तुरंत स्वीकार कर लिया।

तेंदुलकर ने ट्वीट किया, ‘‘शानदार एलिसे। मैं ऐसा करना पंसद करूंगा और एक ओवर बल्लेबाजी करना चाहूंगा (हालांकि कंधे की चोट के कारण डाक्टर ने मुझे ऐसा करने से मना किया है)।’’

Share this article
click me!