कटक में एक सैंड आर्टिस्ट ने खास अंदाज में भारतीय टीम और टीम के कप्तान विराट कोहली का स्वागत किया। सैंड आर्टिस्ट के इस काम को सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ मिली।
कटक. भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच से पहले कटक में टीम इंडिया का शानदार स्वागत हुआ। कटक में एक सैंड आर्टिस्ट ने खास अंदाज में भारतीय टीम और टीम के कप्तान विराट कोहली का स्वागत किया। सैंड आर्टिस्ट के इस काम को सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ मिली। इस कलाकार ने समुद्र के किनारे शानदार कलाकृति बनाकर बाराबती में भारतीय टीम का स्वागत किया।
सैंड आर्ट में इस कलाकार ने बाराबती स्टेडियम और एक बल्ले में विराट का चेहरा बनाकर टीम इंडिया को सीरीज के आखिरी मैच के लिए शुभकामनाएं दी। यह सैंड आर्ट कोई और नहीं, बल्कि इंटरनेशनल सैंड आर्टिस्ट और पद्म श्री अवार्ड से सम्मानित कलाकार सुदर्शन पटनायक ने बनाई थी। सुदर्शन की इस आर्ट को सभी ने जमकर सराहा। इस आर्ट की फोटो सुदर्शन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर की है।
इन शुभकामनाओं का असर मैच में भी दिख रहा है, जहां टीम इंडिया ने टॉस जीतकर अच्छी शुरुआत की है। भारत के लिए पहला मैच खेलने रहे नवदीप सैनी ने 2 विकेट निकाले हैं।