BCCI ने जारी किया शेड्यूल, 53 दिन चलेगा IPL; 19 सितंबर को मुंबई से भिड़ेगी चेन्नई; देखें पूरी लिस्ट

Published : Sep 06, 2020, 04:35 PM ISTUpdated : Sep 07, 2020, 04:07 PM IST
BCCI ने जारी किया शेड्यूल, 53 दिन चलेगा IPL; 19 सितंबर को मुंबई से भिड़ेगी चेन्नई; देखें पूरी लिस्ट

सार

 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 19 जून से यूएई में खेला जाएगा। आईपीएल का शेड्यूल रविवार को जारी कर दिया गया। पहला मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा। मुंबई पिछली बार की चैम्पियन है और चेन्नई रनर अप। इस बार आईपीएल में 60 मैच खेले जाएंगे। 

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 19 जून से यूएई में खेला जाएगा। आईपीएल का शेड्यूल रविवार को जारी कर दिया गया। पहला मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा। मुंबई पिछली बार की चैम्पियन है और चेन्नई रनर अप। इस बार आईपीएल में 60 मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट 53 दिन चलेगा। 3 स्टेडियम में पूरा टूर्नामेंट चलेगा। 

कोरोना के चलते पूरा आईपीएल बायो सिक्योर बबल में खेला जाएगा। इस बार भी आईपीएल में 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। सभी टीमें 14-14 मैच खेलेंगी। एक एलिमिनेटर, दो क्वालिफायर और फाइनल समेत कुल 60 मैच होंगे।  

10 दिन खेले जाएंगे 2-2 मैच
आईपीएल में 10 दिन दो-दो मैच खेले जाएंगे। आईपीएल के मैच यूएई में तीन जगह खेले जाएंगे। दुबई में 24 मैच, अबूधाबी में 20 और शारजहां में 12 मैच खेले जाएंगे। इस बार आईपीएल का फाइनल रविवार की जगह मंगलवार को होगा। 


आईपीएल का शेड्यूल


आईपीएल का शेड्यूल

आधे घंटे पहले होंगे मैच
भारत में हर साल रात के मैच 8 बजे और दोपहर के 3.30 बजे शुरू होते थे। लेकिन इस बार आधे घंटे पहले यानी दोपहर के मैच 3.30 बजे और रात के मैच 7.30 बजे खेले जाएंगे। 

20 हजार कोरोना टेस्ट होंगे
कोरोना से खिलाड़ी और स्टाफ को सुरक्षित रखने के लिए कुल 20 हजार टेस्ट होंगे। हर खिलाड़ी और स्टाफ मेंबर्स का 5वें दिन टेस्ट किया जाएगा। टेस्टिंग के लिए 10 करोड़ रुपए का बजट रखा गया है। अगर कोई खिलाड़ी पॉजिटिव आता है तो वह 7  दिन क्वारंटीन रहेगा। इस दौरान उसके तीन टेस्ट होंगे।  

 

 

ना विकेट पर गेंद लगी-ना कैच और ना रन आउट, ना हीअंपायर ने LBW कहा, फिर भी आउट हो गया खिलाड़ी

"

PREV

Recommended Stories

IPL हो या टेस्ट, 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन हैं?
IND vs SA, T20I: हार्दिक-शुभमन की वापसी तय, साउथ अफ्रीका के खिलाफ कैसी होगी भारत की प्लेइंग 11