यूएई में 53 दिन चलेगा IPL, 3 स्टेडियम में खेले जाएंगे 60 मैच; आज जारी होगा शेड्यूल

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 19 जून से यूएई में खेला जाएगा। आईपीएल का शेड्यूल रविवार को जारी होगा। आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल ने यह जानकारी दी। इस बार आईपीएल में 60 मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट 53 दिन चलेगा। 3 स्टेडियम में पूरा टूर्नामेंट चलेगा। 

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 19 जून से यूएई में खेला जाएगा। आईपीएल का शेड्यूल रविवार को जारी होगा। आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल ने यह जानकारी दी। इस बार आईपीएल में 60 मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट 53 दिन चलेगा। 3 स्टेडियम में पूरा टूर्नामेंट चलेगा। 

कोरोना के चलते पूरा आईपीएल बायो सिक्योर बबल में खेला जाएगा। इस बार भी आईपीएल में 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। सभी टीमें 14-14 मैच खेलेंगी। एक एलिमिनेटर, दो क्वालिफायर और फाइनल समेत कुल 60 मैच होंगे।  

Latest Videos

चेन्नई और मुंबई के बीच हो सकता है मैच
माना जा रहा है कि पहला मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जा सकता है। मुंबई पिछली बार की चैम्पियन है और चेन्नई रनर अप। हालांकि, सीएसके के 2 खिलाड़ियों समेत 11 स्टाफ मेंबर्स संक्रमित हैं। वहीं, हरभजन सिंह और सुरेश रैना यह संस्करण खेलने से इनकार कर चुके हैं। 

आधे घंटे पहले होंगे मैच
भारत में हर साल रात के मैच 8 बजे और दोपहर के 3.30 बजे शुरू होते थे। लेकिन इस बार आधे घंटे पहले यानी दोपहर के मैच 3.30 बजे और रात के मैच 7.30 बजे खेले जाएंगे। 

20 हजार कोरोना टेस्ट होंगे
कोरोना से खिलाड़ी और स्टाफ को सुरक्षित रखने के लिए कुल 20 हजार टेस्ट होंगे। हर खिलाड़ी और स्टाफ मेंबर्स का 5वें दिन टेस्ट किया जाएगा। टेस्टिंग के लिए 10 करोड़ रुपए का बजट रखा गया है। अगर कोई खिलाड़ी पॉजिटिव आता है तो वह 7  दिन क्वारंटीन रहेगा। इस दौरान उसके तीन टेस्ट होंगे।  

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट