IND vs NZ 2nd ODI: वनडे सीरीज न्यूजीलैंड के नाम, भारत ने 22 रनों से गंवाया दूसरा वनडे

Published : Feb 08, 2020, 07:36 AM ISTUpdated : Feb 08, 2020, 03:45 PM IST
IND vs NZ 2nd ODI: वनडे सीरीज न्यूजीलैंड के नाम, भारत ने 22 रनों से गंवाया दूसरा वनडे

सार

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच ईडेन पार्क मैदान पर खेला गया। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को 274 रनों का लक्ष्य दिया। जिसके जवाब में भारतीय टीम 251 रन ही बना पाई और 22 रनों से मैच गंवा दिया। इसके साथ ही भारत ने वनडे सीरीज भी गंवा दी।

ऑकलैंड. भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच ईडेन पार्क मैदान पर खेला गया। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को 274 रनों का लक्ष्य दिया। जिसके जवाब में भारतीय टीम 251 रन ही बना पाई और 22 रनों से मैच गंवा दिया। इसके साथ ही भारत ने वनडे सीरीज भी गंवा दी। भारत के लिए श्रेयस अय्यर ने 52 रनों की पारी खेली। उनके अलावा नवदीप सैनी ने 45 रनों के बेहतरीन पारी खेली पर अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। जडेजा का अर्धशतक भी बेकार गया। 

शुरूआत में न्यूजीलैंड की टीम ने बेहतरीन शुरूआत करते हुए 1 विकेट के नुकसान पर 124 रन का स्कोर बना लिया था। लेकिन भारतीय बॉलरों ने न्यूजीलैंड को रोकते हुए 174 रन पर 4 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया। वहीं, 273 रन तक पहुंचते-पहुंचते न्यूजीलैंड की टीम ऑलआउट हो गई। भारत के लिए युजवेन्द्र चहल ने 3 विकेट निकाले, जबकि शार्दुल ठाकुर को 2 और जडेजा को 1 विकेट मिला। 

भारत का टॉप ऑर्डर फेल 

इस मैच में भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से फेल हुआ। पृथ्वी शॉ से लेकर विराट कोहली तक सभी बल्लेबाजों ने खराब खेल दिखाया और सस्ते में अपने विकेट गंवाए। कोहली और शॉ जैसे बल्लेबाजों की टेक्निक में भी कमी दिखी। इसी के चलते ये खिलाड़ी अंदर आती गेंदों में क्लीन बोल्ड हुए। राहुल और श्रेयस जैसे खिलाड़ियों ने गलत शॉट खेलकर अपना विकेट गंवाया। 

गुप्टिल और टेलर का अर्धशतक

न्यूजीलैंड की टीम की ओर से ओपनिंग करने उतरे गुप्टिल और हेनरी ने सधी शुरूआत की। जिसमें गुप्टिल ने 73 रनों की पारी खेली तो हेनरी ने 41 रन बनाए। जिसके बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए रॉस टेलर ने नाबाद 74 रनों की पारी खेली। 

वहीं, भारत की ओर से यजुवेंद्र चहल ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 58 रन देकर 3 विकेट झटके। जबकि शार्दुल ठाकुर ने 60 रन लुटाते हुए 2 विकेट झटके। 

भारत: विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, युजवेंद्र चहल, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, केदार जाधव।

न्यूजीलैंड: टॉम लाथम (कप्तान), हामिश बेनेट, टॉम ब्लेंडल, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मार्टिन गुप्टिल, मार्क चैपमैन, काइल जैमिसन, जिम्मी नीशाम, हेनरी निकोलस, टिम साउदी, रोस टेलर।

PREV

Recommended Stories

IPL Auction 2026: वो 5 खिलाड़ी जिनपर RCB लुटा सकती हैं खूब पैसे
IND vs SA 3rd T20i: भारतीय Playing XI से 3 खिलाड़ियों का पत्ता साफ! गुस्से में गंभीर, खूंखार टीम तैयार