अयोध्या मामले पर अदालत का फैसला आते ही बोले सहवाग, "जय श्री राम-जय श्री राम"

अयोध्या में राम जन्मभूमि के मामले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आते ही भारत के दिग्गज खिलाड़ी वीरेन्द्र सहवाग ने ट्विटर पर अपनी खुशी जाहिर की। सहवाग ने अदालत का फैसला आने के बाद भगवान राम की फोटो के साथ ट्वीट किया "जय श्री राम-जय श्री राम।"

नई दिल्ली. अयोध्या में राम जन्मभूमि के मामले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आते ही भारत के दिग्गज खिलाड़ी वीरेन्द्र सहवाग ने ट्विटर पर अपनी खुशी जाहिर की। सहवाग ने अदालत का फैसला आने के बाद भगवान राम की फोटो के साथ ट्वीट किया "जय श्री राम-जय श्री राम।" सहवाग के इस ट्वीट के बाद उनके कई समर्थकों ने भी अपनी खुशी जाहिर की और जय श्री राम लिखकर अपना समर्थन दिया। 

अयोध्या मामले की वजह से शनिवार का दिन हर भारतीय के लिए खास था। देश की शीर्ष अदालत ने आज के दिन सबसे पुराने और अहम मुद्दों में से एक राम जन्मभूमि मामले पर अपना फेसला सुनाया। कोर्ट ने विवादित भूमि को रामजन्म भूमि बताते हुए बाकी सभी पक्षों का दावा खारिज कर दिया और सुन्नी वक्फ बोर्ड को अयोध्या में ही किसी अन्य जगह पर 5 एकड़ जमीन दी है। कोर्ट का यह फैसला आने के बाद सभी ने सर्वोच्च अदालत के फैसले का सम्मान किया। 

सहवाग के अलावा मिथुन मन्हास ने भी सांप्रदायिक सद्भावना फैलाने वाला ट्वीट करते हुए लिखा कि "सरयू के किनारे से अयोध्या ये पुकारे, एक फैसला ऐसा हो जहां कोई ना हारे।" मिथुन के ट्वीट का भी लोगों ने समर्थन किया और सांप्रदायिक सद्भावना की भवना की तारीफ की।    

Share this article
click me!

Latest Videos

मोदी ने तोड़ा मिनिमम गवर्नमेंट-मैक्सिमम गर्वनेंस का MYTH-देखें क्या जवाब दिया
महाकुंभ 2025: देश की पहली ट्रांसजेंडर डेडलॉक आर्टिस्ट अलीजा राठौर की इमोशनल स्टोरी
विश्व में भारत की साख कैसे मजबूत हुई, मोदी ने बताया यह सब कैसे हुआ
कैसे थी PM मोदी की स्कूल लाइफः स्वीमिंग सीखा-कपड़ा धुला और...
Exclusive: HMPV Virus के लिए कौन सा टेस्ट करवाएं? जानें कैसे फैलता है यह