अयोध्या मामले पर अदालत का फैसला आते ही बोले सहवाग, "जय श्री राम-जय श्री राम"

अयोध्या में राम जन्मभूमि के मामले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आते ही भारत के दिग्गज खिलाड़ी वीरेन्द्र सहवाग ने ट्विटर पर अपनी खुशी जाहिर की। सहवाग ने अदालत का फैसला आने के बाद भगवान राम की फोटो के साथ ट्वीट किया "जय श्री राम-जय श्री राम।"

Asianet News Hindi | Published : Nov 9, 2019 1:17 PM IST / Updated: Nov 09 2019, 06:51 PM IST

नई दिल्ली. अयोध्या में राम जन्मभूमि के मामले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आते ही भारत के दिग्गज खिलाड़ी वीरेन्द्र सहवाग ने ट्विटर पर अपनी खुशी जाहिर की। सहवाग ने अदालत का फैसला आने के बाद भगवान राम की फोटो के साथ ट्वीट किया "जय श्री राम-जय श्री राम।" सहवाग के इस ट्वीट के बाद उनके कई समर्थकों ने भी अपनी खुशी जाहिर की और जय श्री राम लिखकर अपना समर्थन दिया। 

अयोध्या मामले की वजह से शनिवार का दिन हर भारतीय के लिए खास था। देश की शीर्ष अदालत ने आज के दिन सबसे पुराने और अहम मुद्दों में से एक राम जन्मभूमि मामले पर अपना फेसला सुनाया। कोर्ट ने विवादित भूमि को रामजन्म भूमि बताते हुए बाकी सभी पक्षों का दावा खारिज कर दिया और सुन्नी वक्फ बोर्ड को अयोध्या में ही किसी अन्य जगह पर 5 एकड़ जमीन दी है। कोर्ट का यह फैसला आने के बाद सभी ने सर्वोच्च अदालत के फैसले का सम्मान किया। 

सहवाग के अलावा मिथुन मन्हास ने भी सांप्रदायिक सद्भावना फैलाने वाला ट्वीट करते हुए लिखा कि "सरयू के किनारे से अयोध्या ये पुकारे, एक फैसला ऐसा हो जहां कोई ना हारे।" मिथुन के ट्वीट का भी लोगों ने समर्थन किया और सांप्रदायिक सद्भावना की भवना की तारीफ की।    

Share this article
click me!

Latest Videos

Tulsi Vivah 2024: कब है तुलसी विवाह, जानें पूजन का महत्व और शुभ मुहूर्त
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट