शेख हसीना ने बेल बजाकर शुरू किया पिंक बॉल टेस्ट, ममता बनर्जी सहित ये बड़ी हस्तियां भी रही मौजूद

भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच कि शुरुआत बहुत ही शानदार रही। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने घंटी बजाकर खेल शुरु कराया। उनके साथ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, BCCI चीफ सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर भी मौजूद थे।

Asianet News Hindi | Published : Nov 22, 2019 11:48 AM IST / Updated: Nov 22 2019, 05:30 PM IST

कोलकाता. भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच कि शुरुआत बहुत ही शानदार रही। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने घंटी बजाकर खेल शुरु कराया। उनके साथ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, BCCI चीफ सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर भी मौजूद थे। भारत और बांग्लादेश दोनों टीमों के लिए पहला डे-नाइट टेस्ट मैच है। इससे पहले 11 बार गुलाबी गेंद से मैच खेले जा चुके हैं, पर भारत और बांग्लादेश की टीम ने इससे पहले कोई डे-नाइट मैच नहीं खेला था। 

भारत के पहले डे-नाइट टेस्ट मैच को लेकर दर्शकों में भी खासा उत्साह है। मैच के शुरुआती चार दिनों के टिकट पहले ही बिक चुके हैं। पांचवे दिन से पहले ही मैच समाप्त हो जाने की संभावना है। इस वजह से लोगों ने पांचवे दिन का टिकट खरीदने में कोई रुचि नहीं दिखाई है।

BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली की पहल पर डे-नाइट टेस्ट मैच की शुरुआत भारत में हुई है। भारतीय टीम इससे पहले पिंक बॉल क्रिकेट का विरोध कर रही थी। इस मैच से पहले भारतीय कप्तान कोहली ने कहा था कि वो ऑस्ट्रलिया में भी डे-नाइट खेलने के लिए तैयार हैं, पर पहले परिस्थितियों के साथ तालमेल बैठाने के लिए प्रैक्टिस मैच मिलने चाहिए।  
 

Share this article
click me!