लॉकडाउन में शिखर धवन क्रिकेट छोड़ बेटे संग खेल रहे हैं कुश्ती, वीडियो वायरल

Published : May 03, 2020, 04:05 AM ISTUpdated : May 03, 2020, 04:06 AM IST
लॉकडाउन में शिखर धवन क्रिकेट छोड़ बेटे संग खेल रहे हैं कुश्ती, वीडियो वायरल

सार

शिखर ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया है। वीडियो में गब्बर, जोरावर के साथ क्रिकेट छोड़ कुश्ती करते हुए दिख रहे हैं। बैकग्राउंड में आमिर खान स्टारर फिल्म 'दंगल' का गाना बज रहा है। 'दंगल-दंगल' पर पापा शिखर अपने बेटे को  कुश्ती सिखा रहे हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क. देश में कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन है। इस दौरान लोग अपने घरों में रह कर परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे है। चाहे कोई आम हो या खास सभी इस वक्त अपने घर में हैं। ऐसे में टीम इंडिया का गब्बर यानी शिखर धवन में एक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे वे लॉकडाउन में अपने घर पर रह कर फैमिली मैन बने हुए हैं। वीडियो में शिखर अपने बेटे जोरावर के साथ मस्ती करते हुए दिख रहे हैं। 

क्रिकेट छोड़ कुश्ती सिखा रहे हैं धवन
शिखर ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया है। वीडियो में गब्बर, जोरावर के साथ क्रिकेट छोड़ कुश्ती करते हुए दिख रहे हैं। बैकग्राउंड में आमिर खान स्टारर फिल्म 'दंगल' का गाना बज रहा है। 'दंगल-दंगल' पर पापा शिखर अपने बेटे को कुश्ती सिखा रहे हैं। टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज ने वीडियो का एक कैप्शन भी दिया है जिसमें लिखा है, 'रे लट्ठ गाड़ दूं, रे जाड़ा पाड़ दूं'। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। अब तक इस वीडियो को ठाई लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है। 

पहले खेल चुके हैं क्वारंटीन क्रिकेट लीग 
लॉकडाउन के चलते खेल जगत के दिग्गज खिलाड़ी इन दिनों सोशल मीडिया पर सक्रिय हो गए हैं। इसी कड़ी में अब शिखर का यह वीडियो भी वायरल हो रहा है। बतादें कि इससे पहले भी धवन अपने बेटे के साथ घर के अंदर ही क्वारंटीन क्रिकेट लीग भी खेल चुके हैं। मैच का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। 
 

PREV

Recommended Stories

6-6-6-6-6-6..., वैभव सूर्यवंशी के बल्ले से आया छक्कों का तूफान, शतक जड़कर बनाया विश्व क्रिकेट
सवाल तो बनता है! 14 मैचों में 0 अर्धशतक! क्या शुभमन गिल को मिलेंगे और मौके?