ASBC एशियाई युवा और जूनियर मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन

टूर्नामेंट में अब तक भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। भारतीय दल ने प्रतिष्ठित कॉन्टिनेंटल टूर्नामेंट में 39 मेडल हासिल किए हैं। जूनियर में 21 और युवा वर्ग में 18 मेडल के साथ भारत पहले नंबर पर है। 

स्पोर्ट्स डेस्क: ओमान में आयोजित हो रही एएसबीसी एशियाई यूथ और जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप (ASBC Asian Youth and Junior Boxing Championship) में भारतीय बॉक्सरों ने दमदार प्रदर्शन किया है। रविवार को छह भारतीय बॉक्सरों ने गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया। युवा मुक्केबाज विनी ने रविवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में उजवेकिस्तान की राखीमा बेकनियाजोवा को शिकस्त दी। 50 किग्रा भार वर्ग की स्पर्धा में भाग लेते हुए इस मुकाबले में विनी ने एकतरफा अंदाज में 5-0 से जीत दर्ज की। हिसार की रहने वाली विनी का सामना फाइनल मुकाबले में कजाकिस्तान की करीना टोकुबे से होगा।  

एक अन्य महिला मुक्केबाज विधि ने 57 किग्रा फेदरवेट फाइनल मुकाबले में जॉर्डन की आया सुविंध हराकर गोल्ड मेडल जीता। भारतीय बॉक्सर ने इस मुकाबले में एकतरफा अंदाज में 5-0 से अपने नाम किया। भारतीय मुक्केबाज पूरे मुकाबले के दौरान प्रतिद्वंद्वी बॉक्सर के खिलाफ हावी नजर आई। 

Latest Videos

भारत की ही रुद्रिका ने एकतरफा मुकाबले में कजाकिस्तान की शुग्ल्या नलिबे को 5-0 से मात दी। रुद्रिका ने 75 किग्रा भार वर्ग की स्पर्धा में भाग लिया। इससे पहले रविवार को ही माही (46 किग्रा) और पलक (48 किग्रा) को अपने-अपने मुकाबलों में उज्बेकिस्तान की जैस्मीन तोखिरोवा और जिलोलाखोन युफोवा के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। 

यह भी पढ़ें: भारत की इस सबसे अनुभवी महिला गेंदबाज ने रच दिया इतिहास

सुप्रिया (54 किग्रा) को उज्बेकिस्तान की उज़ुकजामोल यूनुसोवा के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। रेफरी ने मुकाबला नियम विरुद्ध जाते देख दूसरे दौर में प्रतियोगिता को रोक दिया। 81 किग्रा के फाइनल में खुशी को कजाकिस्तान की कुराले येगिनबाइकीजी के खिलाफ 1-4 से हार का सामना करना पड़ा। निर्जरा (+81 किग्रा) को दूसरे दौर में उज्बेकिस्तान की सोबिराखोन शाखोबिदिनोवा से हार का सामना करना पड़ा। 

पुरुषों से दमदार प्रदर्शन की उम्मीद 

चार भारतीय जूनियर मुक्केबाज कृष पाल (46 किग्रा), रवि सैनी (48 किग्रा), यशवर्धन सिंह (60 किग्रा) और ऋषभ सिंह (60 किग्रा) देर रात अपने-अपने वर्गों में मुकाबले खेलेंगे। भारत को इनसे मेडल की आस है। इन खिलाड़ियों की हालिया फॉर्म को देखते हुए अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है। 

टूर्नामेंट में भारत ने जीते 39 मेडल 

टूर्नामेंट में अब तक भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। भारतीय दल ने प्रतिष्ठित कॉन्टिनेंटल टूर्नामेंट में 39 मेडल हासिल किए हैं। जूनियर में 21 और युवा वर्ग में 18 मेडल के साथ भारत पहले नंबर पर है। दुबई मेंआयोजित हुए पिछले टूर्नामेंट में भारत ने 14 गोल्ड मेडल सहित 39 पदकों के साथ अपने अभियान का समापन किया था। इस बार टूर्नामेंट में भारत, ईरान, कजाकिस्तान, मंगोलिया, ताजिकिस्तान और उजबेकिस्तान सहित 21 देशों के 352 बॉक्सर भाग ले रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: 

40 साल पुराने जिस रिकॉर्ड को रोहित और विराट नहीं तोड़ सके उसे ऋषभ पंत ने एक झटके में किया धराशाई

IND vs SL: जसप्रीत बुमराह ने श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट में रच दिया इतिहास

IND vs SL 2nd Test: भारत ने 303/9 रनों पर घोषित की दूसरी पारी, श्रीलंका को दिया पहाड़ सा लक्ष्य

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट