स्मिथ ने पाकिस्तान के इस खिलाड़ी का तोड़ा रिकॉर्ड, एशेज सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन

सार

हाल ही में चल रहे एशेज सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में बहुत उतार चढ़ाव देखने को मिल रहे है मैच के पहले सत्र में इंग्लैंड का दबदबा देखने को मिला तो दूसरे सत्र में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार वापसी की।लेकिन तीसरे सत्र में जो रुट ने इंग्लैंड की दमदार वापसी करवाई।

इंग्लैंड. हाल ही में चल रहे एशेज सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में बहुत उतार चढ़ाव देखने को मिल रहे है मैच के पहले सत्र में इंग्लैंड का दबदबा देखने को मिला तो दूसरे सत्र में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार वापसी की। लेकिन तीसरे सत्र में जो रुट ने इंग्लैंड की दमदार वापसी करवाई। मैच का दूसरा दिन शानदार फॉर्म में चल रहे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के नाम रहा। स्मिथ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इस मैच में पाकिस्तान के इंजमाम उल हक का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

इंजमाम ने खेली थी 9 फिफ्टी प्लस पारियां
स्टीव पांचवें टेस्ट की पहली पारी में 80 रन बनाकर आउट हो गए। स्मिथ को वोक्स ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। स्मिथ ने इंग्लैंड के खिलाफ लगातार 10वीं फिफ्टी प्लस पारी खेली। जिसके साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा लगातार फिफ्टी प्लस पारी खेलने के पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी इंजमाम उल हक के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ दिया। बता दें कि इंजमाम उल हक ने इंग्लैंड के ही खिलाफ 2001 से 2006 के बीच लगातार 9 फिफ्टी प्लस पारियां खेली थी। उन्होंने 114, 85, 53, 72, 109, 100 नॉट आउट, 97, 69 और नॉट आउट 56 रनों की पारियां खेली थी। स्मिथ ने भी शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए इंग्लैंड के खिलाफ लगातार 10 फिफ्टी प्लस पारियां खेली। वे इस टीम के खिलाफ 236, 76, 102 नॉट आउट, 83, 144, 142, 92, 211, 82 और 80 रनों की पारियां खेल चुके हैं।

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

No Makeup-No Style फिर भी इतना क्यूट दिखती हैं Ananya Pandey #Shorts
Jaisalmer की दो पाकिस्तानी दुल्हनों को लौटना पड़ेगा Pakistan | Pahalgam Attack