इस महिला क्रिकेटर ने विराट कोहली को भी छोड़ा पीछे, वनडे मैच में बनाया रनों का ये रिकॉर्ड

स्मृति अब महिला और पुरुष क्रिकेटर्स के बीच देश की ऐसी दूसरी बल्लेबाज हैं जिनके नाम एक दिवसीय मैचों में सबसे तेज 2000 रन का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।

नई दिल्ली। महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने एक और धमाकेदार कारनामा कर दिखाया है। ये कारनामा ऐसा है जिसमें कई पुरुष खिलाड़ी भी उनसे पीछे हैं। स्मृति अब महिला और पुरुष क्रिकेटर्स के बीच देश की ऐसी दूसरी बल्लेबाज हैं जिनके नाम एक दिवसीय मैचों में सबसे तेज 2000 रन का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।

बाएं हाथ की बल्लेबाज ने वेस्टइंडीज के साथ सीरीज के तीसरे और फाइनल मुक़ाबले में ये कारनामा किया। सर विवियन रिचर्ड्स मैदान पर खेले गए मुक़ाबले को भारतीय टीम ने 6 विकेट से जीत लिया। मुक़ाबले के दौरान मंधाना ने 74 रनों को उम्दा पारी खेली।

Latest Videos

भारत में सबसे तेज 2000 रन बनाने के रिकॉर्ड क्या हैं?

23 साल की क्रिकेटर ने 51 पारियों में 2000 रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया। अब तक उन्होंने 43.08 की औसत से 2,025 रन बना लिए हैं। एक दिवसीय मैचों में मंधाना 4 शतक और 17 अर्धशतक भी जड़ चुकी हैं। मंधाना के अलावा भारत से शिखर धवन ही एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिनके नाम एकदिवसीय मैचों में सबसे तेज 2000 रन बनाने का रिकॉर्ड है। शिखर ने 48 मैचों में ये करिश्मा किया था। जबकि विराट कोहली को 2000 रन बनाने के लिए 53 पारियां खेलनी पड़ी।

दुनिया में सबसे तेज 2000 रन बनाने का रिकॉर्ड क्या है?
बताते चलें कि महिला क्रिकेट में सबसे तेज 2000 रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाज ब्लिंडा क्लार्क के नाम है। क्लार्क ने महज 41 पारियों में ये कारनामा किया था। पुरुषों के क्रिकेट में सबसे तेज 2000 रन बनाने का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज हाशिम अमला के पास है। अमला ने 40 पारियों में ये करिश्मा किया था। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Exclusive: Dr. Surya Kant on HMPV Virus: 2 मिनट में खौफ का पोस्टमॉर्टम, सुनकर टेंशन फ्री हो जाएंगे
Mahakumbh 2025 से पहले CM योगी का काम देख फैन हो गए लोग, दिल खोलकर की तारीफ
महाकुंभ 2025: पुष्कर चाय की धूम, 15 अलग-अलग मसाले वाली चाय की चुस्की लेकर लोग बोले- वाह
महाकुंभ 2025: नागा सन्यासियों का धांसू डांस, दिन बना देगा वीडियो #shorts #mahakumbh2025
महाकुंभ 2025 में कैसे काम करेगा अंडर वॉडर ड्रोन, IG ने दी पूरी जानकारी #Shorts