कभी पांडे तो कभी कोहली, गेंदबाज नहीं फील्डिंग के दम पर विकेट निकाल रही टीम इंडिया

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम का फील्डिंग स्तर अव्वल दर्जे का रहा है। पहला वनडे हारने के बाद भारत ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी के साथ अपनी फील्डिंग का स्तर भी ऊपर उठाया और दूसरे वनडे में शानदार वापसी की। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 19, 2020 11:01 AM IST

बेंगलुरू. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम का फील्डिंग स्तर अव्वल दर्जे का रहा है। पहला वनडे हारने के बाद भारत ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी के साथ अपनी फील्डिंग का स्तर भी ऊपर उठाया और दूसरे वनडे में शानदार वापसी की। तीसरे मैच में भी भारत की फील्डिंग का स्तर बहुत बेहतरीन रहा और कप्तान कोहली के शानदार कैच की बदौलत भारत ने लाबुशेन का विकेट लिया। इस विकेट के बाद स्टार्क भी जल्द ही आउट हो गए और भारत मैच में वापस आ गया। 

कोहली के कैच ने कराई भारत की वापसी 
सीरीज के तीसरे मैच में भी वार्नर भले ही सस्ते में आउट हो गए हों पर फिंच और लाबुशेन के विकेट भारत ने फील्डिंग के दम पर लिए। पहले 4 खिलाड़ियों ने मिलकर फिंच को रन आउट किया और फिर कोहली के शानदार कैच ने लाबुशेन की पारी खत्म कर दी। इसी के चलते ऑस्ट्रेलिया की लय टूटी और वह बड़ा स्कोर नहीं बना पाई।   

Latest Videos

दूसरे मैच में भी फील्डिंग के दम पर बनाई थी बढ़त 
सीरीज का पहला मैच हारने के बाद भारतीय टीम ने दूसरे वनडे में पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर बना लिया था। अब भारत को शुरुआती ओवरों में एक विकेट की जरूरत थी। वार्नर और फिंच दोनों शानदार लय में दिख रहे थे। शमी की एक गेंद पर वार्नर ने शानदार शॉट लगाया, सभी को चौके की उम्मीद थी, पर मनीष पांडे ने शानदार कैच पकड़कर भारत को शुरुआती विकेट दिला दिया और टीम इंडिया ने यहीं से ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बनाना शुरू किया। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Ratan Tata के अंतिम संस्कार में पहुंचे थे कौन-कौन दिग्गज
Ratan Tata से कितनी अलग Noel Tata की स्टाइल, क्या चीज बिल्कुल भी नहीं है पसंद
दुर्गा पूजा में ब्रा पहनकर पहुंची अभिनेत्री, यूजर बोले- यहां तो ढंग के कपड़े पहन लेती
52 जासूसी उपग्रहों से चीन और पाकिस्तान  के चप्पे-चप्पे पर नजर रखेगा भारत
विजयादशमी की शुभकामनाएं: ये हैं श्रीराम और शस्त्र पूजा के 3 शुभ मुहूर्त